टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Delhi: दिवाली से पहले 19500 किग्रा अवैध पटाखे जब्त, 79 केस दर्ज, 377 टीमें कर रहीं निगरानी

इस साल भी दीपावली पर पटाखों की बिक्री और भंडारण पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है। दिल्ली सरकार ने इसकी बिक्री और खऱीद करने वालों पर निगरानी के लिए कुल 377 टीमें बनाई गई हैं।

08:20 AM Oct 29, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

इस साल भी दीपावली पर पटाखों की बिक्री और भंडारण पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है। दिल्ली सरकार ने इसकी बिक्री और खऱीद करने वालों पर निगरानी के लिए कुल 377 टीमें बनाई गई हैं।

Delhi: इस साल भी दीपावली पर पटाखों की बिक्री और भंडारण पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है। दिल्ली सरकार ने इसकी बिक्री और खऱीद करने वालों पर निगरानी के लिए कुल 377 टीमें बनाई गई हैं। इनमें 300 टीमें पुलिस की हैं तो 77 टीमें राजस्व विभाग ने बनाई हैं। इन सभी टीमों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि पूरे दिल्ली में कहीं से भी पटाखों की आवाज नहीं आनी चाहिए। सरकारी आदेश के बाद इन सभी टीमों ने गली मुहल्लों में घूमना शुरू कर दिया है। इसी मामले में अब तक 79 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

Advertisement

पर्यावरण मंत्री ने की बैठक

दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में तय किया गया है कि इस दिवाली पूरे दिल्ली में कहीं भी पटाखों की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। उधर, मीटिंग के बाद एक्शन में आई निगरानी टीमों ने अलग अलग स्थानों से 19 हजार 5 किलोग्राम पटाखे जब्त किए हैं। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक ठंड बढ़ने के साथ ही ही दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए 21-प्वाइंट विंटर एक्शन प्लान को लागू कर दिया गया है।

दिल्ली सरकार ने शुरू किया ‘दीए जलाओं, पटाखे नहीं’ अभियान

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में अब तक पटाखों की बिक्री, भंडारण से संबंधित 79 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध से संबंधित जागरूकता के लिए “दीए जलाओ, पटाखे नहीं” कार्यक्रम शुरू किया है। दिल्ली सरकार का कार्यक्रम दीपावली तक चलेगा। जागरूकता फैलाने के लिए दिल्ली पुलिस को भी आदेश दिया गया है।

1 जनवरी 2025 तक पटाखे पर प्रतिबंध

दिल्ली सरकार ने सर्दियों के दौरान शहर में वायु गुणवत्ता में गिरावट की संभावना के मद्देनजर 1 जनवरी 2025 तक पटाखों की बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। राजधानी में प्रदूषण को रोकने के लिए और भी उपाय किए जा रहे हैं। इन उपायों में ग्रैप के चरणों को लागू करना भी है। हालांकि इन प्रयासों के बावजूद राजधानी में प्रदूषण का स्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article