दिल्ली: कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, 10 हजार से अधिक मामले आए सामने, 8 मरीजों की गई जान
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार गहराता जा रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है।
07:18 PM Jan 05, 2022 IST | Desk Team
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार गहराता जा रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी में कोरोना के मामले दोगुने हो गए हैं। बुधवार को दिल्ली में 10,665 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण दर 11.88 फीसदी रही वहीं, आठ मरीजों ने दम तोड़ दिया। बता दें कि गत वर्ष 26 जून के बाद दिल्ली में कोरोना से इतनी ज्यादा मौतें हुई है।
Advertisement
कोरोना एक्टिव मामलों का आंकड़ा 23,307 तक पहुंच गया
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेयर किए गए आंकड़े के अनुसार राजधानी में कोरोना एक्टिव मामलों का आंकड़ा 23,307 तक पहुंच गया है। वहीं, बीते 24 घंटे में 2239 लोग कोरोना से ठीक हुए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,74,366 हो गई है। दिल्ली में इस वक्त 11,551 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 10474 अस्पताल में भर्ती हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को 89,724 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 72,145 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 17,597 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 33,08,7913 जांचें हुई हैं।
मंगलवार को 5,481 नए मामले सामने आए थे
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को शहर में सप्ताहांत पर कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। शहर में मंगलवार को कोविड-19 के 5,481 नए मामले सामने आए थे, जो 16 मई के बाद सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले थे। वहीं, संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत थी और संक्रमण से तीन और मरीजों मौत हुई थी।
Advertisement