W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi: दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, सरकार ने निर्माण कार्यों पर लगाई रोक

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंचने के बीच केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकारियों को चरणबद्ध कार्रवाई कार्य योजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

07:03 PM Dec 04, 2022 IST | Desk Team

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंचने के बीच केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकारियों को चरणबद्ध कार्रवाई कार्य योजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

delhi  दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली  सरकार ने निर्माण कार्यों पर लगाई रोक
राजधानी में दिवाली के जाने के बाद से ही हवा में बदलाव देखनों को मिल जाता है। वायु गुणवत्ता पहले की स्थिति में इतनी खराब हो जाती है कि सांस लेना भी भारी पड़ जाता है। पिछले कुछ दिन पहले जब दिल्ली की हवा में सुधार हुआ तो सरकार ने पांबदियो में डील दे दी है, लेकिन दोबार ऐसी स्थिति को बरकरार देखते हुए सीनियर अधिकारियों ने चरणबद्ध तरीकें से निर्माण कार्यो पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। 
Delhi pollution after aqi level reached in bad condition now construction  demolition activites ban - दिल्ली में निर्माण गतिविधियों पर रोक, GRAP की  तीसरी स्टेज लागू; AQI 400 के पार
दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को शाम चार बजे 407 रहा। एक्यूआई को 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर चार नवंबर के बाद ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा है, जब एक्यूआई 447 दर्ज किया गया था। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने 14 नवंबर को अधिकारियों को जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर में लागू प्रतिबंधों को हटाने का निर्देश दिया था, जिसमें गैर-जरूरी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध भी शामिल था।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×