Delhi : आज से फिर खुलेंगे दिल्ली के स्कूल, राजधानी को जहरीली हवा से मिली राहत
दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद प्राथमिक विद्यालयों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया था, जिसके तहत आज से दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूल फिर से खुल जाएंगे
09:15 AM Nov 09, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद प्राथमिक विद्यालयों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया था, जिसके तहत आज से दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूल फिर से खुल जाएंगे, वहीं 50 प्रतिशत कर्मियों के घर से काम करने के आदेश को भी वापस ले लिया गया है। जिसका मतलब है कि वर्क फ्रॉम ऑफिस फिर से शुरू हो गया है।
वर्क फ्रॉम ऑफिस हुआ शुरू
बता दें, दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को बंद किया था, ताकि बच्चों को तकलीफ ना हो। इस बारे में बात करते हुए पिछले दिनों पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया था कि क्रमिक कार्रवाई कार्ययोजना (GRAP) के तीसरे चरण के तहत दिल्ली में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल चार-पहिया वाहनों के चलने पर रोक जारी रहेगी।
सरकार ने जारी किया नया आदेश
वही, उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है और पराली जलाने की घटनाओं में भी कमी आई है। इसलिए प्राथमिक विद्यालय नौ नवंबर से फिर से खुलेंगे और 50 प्रतिशत सरकारी कर्मियों के घर से काम करने के आदेश को भी वापस लिया जा रहा है। पिछले दिनों केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने रविवार को अधिकारियों को निर्देश दिया था कि गैर-बीएस छह डीजल से चलने वाले हल्के मोटर वाहनों और ट्रकों के राजधानी में प्रवेश करने पर लगाये गए प्रतिबंध को हटाया जाए।
Advertisement
Advertisement