Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मनीष सिसोदिया ने किया दावा, कहा- तीन से चार दिन में मुझे कर सकते है गिरफ्तार

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर दावा किया कि मुझे तीन-चार दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस समय गुजरात चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी बीजेपी के निशाने पर है और समय भाजपा केजरीवाल और सिसोदिया

03:33 PM Aug 20, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर दावा किया कि मुझे तीन-चार दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस समय गुजरात चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी बीजेपी के निशाने पर है और समय भाजपा केजरीवाल और सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर दावा किया कि मुझे तीन-चार दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस समय गुजरात चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी बीजेपी के निशाने पर है और समय भाजपा केजरीवाल और सिसोदिया पर तरह-तरह के आपोप जड़ रही हैं। इससे पहले दो अख़बार और एक स्टोरी को लेकर भी केजरीवाल सरकार पर पेड न्यूज देने के आरोप लगे हैं, वहीं केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी दिल्ली सरकार पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई आरोप लगाए हैं। 
Advertisement
आबकारी नीति को बताया सर्वश्रेष्ठ
दरअसल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति को सर्वश्रेष्ठ नीति करार दिया है। उन्होंने कहा कि हमने नीति को पूरी ईमानदारी से लागू किया है। लेकिन एलजी ने हस्तक्षेप किया और इसे बदल दिया। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए मेरे घर पर छापा मारा गया। पीएम मोदी अच्छा काम करने वालों को रोकना चाहते हैं। इस बीच उन्होंने दावा किया कि अगले दो-चार दिनों में उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मैं किसी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हूंः मनीष 
मनीष सिसोदिया ने कहा है कि अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने कल दिल्ली के शिक्षा मॉडल को पहले पन्ने पर छापा था। यह भारत के लिए गर्व की बात है। करीब डेढ़ साल पहले उनकी ओर से एक और कहानी प्रकाशित हुई थी, जिसमें हजारों शवों को गंगा के पास दिखाया गया था। मैं किसी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हूं। मेरी एक ही गलती है कि मैं अरविंद केजरीवाल सरकार का शिक्षा मंत्री हूं। केजरीवाल को रोकने की साजिश के तहत मेरी जगह सीबीआई की छापेमारी हुई है। देशभर में केजरीवाल के पक्ष में माहौल बनाया जा रहा है। 
सीबीआई-ईडी गुजरात क्यों नहीं जाती?
प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम ने कहा है कि शराब या आबकारी केंद्र की कोई समस्या नहीं है। उनकी समस्या अरविंद केजरीवाल हैं, उनकी बढ़ती लोकप्रियता। अगर शराब का मामला है तो सीबीआई-ईडी गुजरात क्यों नहीं जाती? वहां हर साल 10 हजार करोड़ की आबकारी चोरी होती है। अगर उन्हें शराब की आबकारी चोरी की चिंता होती तो आज सीबीआई का पूरा मुख्यालय गुजरात में स्थानांतरित कर दिया जाता। सीबीआई को आदेश देने वाले ही गुजरात में आबकारी की चोरी कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की है. एफआईआर में लिखा है कि सूत्रों का कहना है कि एक हजार करोड़ का घोटाला हुआ है।
लोगों के दिलों में केजरीवाल की जगह बन रही हैः मनीष 
डिप्टी सीएम ने कहा कि लोगों के दिलों में केजरीवाल की जगह बन रही है। जहां केजरीवाल गरीबों के लिए सोचते हैं। वहीं पीएम मोदी को सिर्फ अपने कुछ अरबपति और खरबपति दोस्तों की परवाह है। पहले लोग पूछते थे कि मोदी बनाम कौन। अब उन्हें यह विकल्प मिल गया है। अब जनता केजरीवाल को मौका देना चाहती है। 2024 का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा। केजरीवाल काम करना और उसे करना जानते हैं। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य को दिखाया है।
Advertisement
Next Article