Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली चुनाव : कड़कड़डूमा के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज द्वारका में करेंगे जनसभा को संबोधित

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को द्वारका में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे।

05:17 AM Feb 04, 2020 IST | Desk Team

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को द्वारका में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे।

दिल्ली में चुनाव के चलते राजनीती चरम पर है। ऐसे में कोई भी राजनीती दल दिल्ली की कमान सभालने के लिए कोई भी मौका नहीं गवाना चाहता है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को (यानी आज) द्वारका में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। 
Advertisement
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली कैंट, पटेल नगर और तिमारपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे। गैरतलब है कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड पर रैली को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा कि विपक्ष को मुझसे शिकायत है। 

दिल्ली चुनाव : सीलमपुर से शाहीन बाग तक, प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से तय हुआ भाजपा का एजेंडा

पीएम मोदी ने कहा, आज देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि जब विपक्ष को किसी सरकार से ऐसी शिकायत है। ये कहते हैं कि मोदी जी इतनी जल्दी क्या है? जरा धीरे धीरे काम करो, इतनी तेजी से एक के बाद एक बड़े फैसले क्यों ले रहे हो? इसकी जरूरत क्या है।’ 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीलमपुर हो, जामिया हो या फिर शाहीनबाग, बीते कई दिनों से सिजिटनशिप अमेंडमेंट बिल को लेकर प्रदर्शन हुए। क्या ये प्रदर्शन सिर्फ एक संयोग है। नहीं। ये एक प्रयोग है। इसके पीछे राजनीति का एक ऐसा डिजाइन है, जो राष्ट्र के सौहार्द को खंडित करने वाला है।
Advertisement
Next Article