नेशनल कॉन्फ्रेंस से भाजपा के समर्थन वापस लेने के बाद संकट में एलएएचडीसी-कारगिल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी), कारगिल में नेशनल कॉन्फ्रेंस से अपना समर्थन वापस ले लिया।
01:43 AM Mar 31, 2022 IST | Desk Team
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी), कारगिल में नेशनल कॉन्फ्रेंस से अपना समर्थन वापस ले लिया। अगले साल होने वाले चुनावों से पहले अचानक हुए इस राजनीतिक घटनाक्रम ने मुख्य कार्यकारी पार्षद फिरोज अहमद खान के नेतृत्व वाली पर्वतीय परिषद को गंभीर संकट में डाल दिया है।
Advertisement
हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या होता है – अधिकारी संतोष कुमार
भाजपा द्वारा समर्थन वापस लिए जाने की पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि भाजपा पार्षदों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को अपना समर्थन वापस लेने के बारे में सूचित करने वाला एक पत्र एलएएचडीसी-कारगिल उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष सुखदेव को सौंपा। अधिकारी ने कहा, हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या होता है। नेशनल कॉन्फ्रेंस को सत्ता में बने रहने के लिए कभी न कभी सदन में बहुमत साबित करना पड़ेगा।
Advertisement