Delhi: हाई कोर्ट ने कहा- मसाज पार्लर की आड़ में होने वाली वेश्यावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाए दिल्ली पुलिस
दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि मसाज पार्लर की आड़ में की जाने वाली वेश्यावृत्ति पर लगाम लगाने के लिए सभी कदम उठाए जाएं।
08:07 PM Nov 27, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि मसाज पार्लर की आड़ में की जाने वाली वेश्यावृत्ति पर लगाम लगाने के लिए सभी कदम उठाए जाएं।
उच्च न्यायलय ने कही यह बात
अदालत ने उस जनहित याचिका पर यह निर्देश दिया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर इस तरह के रैकेट तेजी से पांव पसार रहे हैं। अदालत ने याचिका का निपटारा करते हुए इस बात को संज्ञान मं लिया कि वेश्यावृत्ति रैकेट के संबंध में जब भी कोई सूचना या शिकायत मिली है तो पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है।

मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने अपने हालिया आदेश में कहा, “प्रतिवादी पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि मसाज पार्लर की आड़ में होने वाली वेश्यावृत्ति रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाएं।”
Advertisement
Advertisement

Join Channel