Delhi Kalkaji Mandir: बी प्राक के कार्यक्रम में स्टेज टूटने से 1 की मौत,17 घायल
Delhi Kalkaji Mandir: दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित कालकाली मंदिर परिसर में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। ये हादसा कालकाजी मंदिर में जागरण कार्यक्रम के दौरान मंच टूटने से हुआ। इसमें एक महिला की मौत हो गई है वहीं 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान (Delhi Kalkaji Mandir) प्राख्यात सिंगर बी प्राक स्टेज पर मौजूद थे और भीड़ उनके करीब जाने के चक्कर में मंच पर चढ़ने लगी। ऐसे में मंच इतनी भीड़ को बर्दाश्त नहीं कर पाया।
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में हुआ बड़ा हादसा
राजधानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां मशहूर सिंगर बी प्राक के जागरण का कार्यक्रम चस रहा है। उसी दौरान अचानक से मंच धंस गया। इस हादसे में (Delhi Kalkaji Mandir) एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। जालकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और पुरे मामले की छानबीन शुरू की। हादसे के समय मंच पर मशहूर सिंगर बी प्राक मौजूद थे। बताया जा रहा है कि भीड़ उनके नजदीक जाने की कोशिश कर रही थी। इसकी वजह से मंच पर दबाव बढ़ गया था।
मंच पर भीड़ बढ़ने से हुआ था हादसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक कालकाजी मंदिर में आयोजित जागरण को पुलिस से कोई इजाजत नहीं मिली थी। हालांकि, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्मचारी मौके पर तैनात किए गए थे। घटना के समय जागरण में लगभग 1500-1600 लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। इन्हीं में से कुछ लोग बी प्राक के करीब जाने के लिए मंच पर चढ़ने लगे। इसकी वजह से (Delhi Kalkaji Mandir) थोड़ी ही देर में मंच भीड़ को झेल नहीं पाया और एक ओर को झुकने लगा। जानकार के मुताबिक यह मंच लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बनाया गया था। हालांकि इस मंच पर क्षमता से अधिक लोग चढ़ले के कारण यह हादसा हुआ।
#WATCH | Delhi | 17 people injured and one died when a platform, made of wood and iron frame, at a Mata Jagran at Mahant Parisar, Kalkaji Mandir collapsed at midnight on 27-28 January. Case registered against the organisers.
(Video: Viral visuals confirmed by Police) https://t.co/r6bE9dh3ds pic.twitter.com/xJgJ0wSdqB
— ANI (@ANI) January 28, 2024
Courtsey : वीडियो को एक्स पर @ANI नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है
1 की मौत, 17 घायल
हादसे के बाद पुलिस और आयोजकों ने सभी घायलों को एंबुलेंस से एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने भी मौके पर पहुंच कर राहत देने में सहयोग किया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुल 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वहीं 45 साल की एक महिला ने मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक इस महिला (Delhi Kalkaji Mandir) की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आयोजकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 337, 304 और 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।