देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Delhi: जानें कब से मिलेंगे महिलाओं को 1000 रुपया महीना, जेल से केजरीवाल ने भेजा मैसेज दिल्ली की तिहाड़ जेल में सुनीता केजरीवाल और मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। उन्होंने आतिशी संग वहां से दिल्ली वालों के लिए संदेश भेजा। मुख्यमंत्री ने सरकार के कामकाज का जायजा लिया।
Highlights
दिल्ली सरकार ने 2024-25 के अपने बजट में 18 वर्ष से अधिक उम्र की लड़कियों व महिलाओं के लिए 1000 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की थी। इस नई योजना के लिए बजट में 2000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को इस पर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाओं हर महीने एक हजार रुपये जरूर मिलेंगे।
आतिशी ने जानकारी देते हुए बताया, कि जेल में मुलाकात के दौरान पूरे समय केजरीवाल ने सरकारी के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई, मोहल्ला क्लीनिकों के बारे में जानकारी ली। केजरीवाल ने आतिशी को निर्देश दिया कि ये सुनिश्चित किया जाए कि गर्मियों में दिल्ली में पानी की कमी न हो।
आगे कहा कि लोगों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही, केजरीवाल का दिल्ली की महिलाओं के लिए संदेश भेजा कि वो जल्द जेल से बाहर आएंगे और महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये देने का वादा पूरा करेंगे।
आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ने ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि गर्मियों का समय आ रहा है। इस समय में दिल्ली वालों को पानी की बिलकुल समस्या नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस पर खास ध्यान रखने को कहा है। केजरीवाल ने विधायकों के लिए भी निर्देश दिए और कहा कि सभी विधायक लगातार अपने विधानसभा क्षेत्रों में निरीक्षण करें, लोगों से मिले और उनकी समस्याएं सुलझाएं।