W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Raja Garden Fire: इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत

09:35 PM Aug 18, 2025 IST | Himanshu Negi
raja garden fire  इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी भीषण आग  4 लोगों की मौत
Raja Garden Fire

Raja Garden Fire: पश्चिमी दिल्ली के राजा गार्डन में आज शाम एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में आग लगने से तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में पांच लोगों के आग में फंसे होने की सूचना मिली थी, जिसे शाम करीब चार बजे पांच दमकल गाड़ियों की मदद से काबू में किया गया। आग लगने के वास्तविक कारण की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह दुर्घटना हुई।

Raja Garden Fire

अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को करीब 3.08 बजे महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही SHO, फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि घटना में मारे गए लोगों की पहचान अमनदीप कौर (22), आयुषी (22), पायल (20) और रवि (28) के रूप में हुई है और इस घटना में संदीप औप एक दमकलकर्मी लोकेश डागर भी घायल हो गया। बचाव कार्य में अग्निशमन कर्मी चार लोगों को दुकान से बाहर निकालने में सफल रहे, लेकिन अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

Raja Garden Fire
Raja Garden Fire

 

Mahajan Electronics

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि Mahajan Electronics चार मंजिला इमारत की मंजिल पर लगी आग की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पांच अग्निशमन वाहनों को रवाना किया गया. दरवाजा और इमारत की दीवार तोड़कर चार लोगों को निकाला गया लेकिन तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और चौथे व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है।

ALSO READ: Delhi School Bomb Threat: DPS द्वारका समेत दिल्ली के कई नामी स्कूलों को मिली बम की धमकी, तलाशी अभियान जारी

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×