Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली शराब घोटाला : दिल्ली से मुंबई तक 30 से अधिक ठिकानों पर ED की छापेमारी

दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर चल रही सीबीआई जांच के बीच अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी एंट्री हो गई है। दिल्ली-एनसीआर के समेत देश के कई राज्यों में 30 से अधिक ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है।

10:36 AM Sep 06, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर चल रही सीबीआई जांच के बीच अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी एंट्री हो गई है। दिल्ली-एनसीआर के समेत देश के कई राज्यों में 30 से अधिक ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है।

दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर चल रही सीबीआई जांच के बीच अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी एंट्री हो गई है। दिल्ली-एनसीआर के समेत देश के कई राज्यों में 30 से अधिक ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है।जानकारी के मुताबिक, कई शराब कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं। 
Advertisement
हालांकि इस जांच की कड़ी में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का घर शामिल नहीं है। दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ के अलावा मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में भी तलाशी ली जा रही है। शराब घोटाले में पहली बार ईडी एक्शन में आई है। इससे पहले सीबीआई इस मामले की जांच कर रही थी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर भी छापेमारी हो चुकी है।

Shrikant Tyagi : श्रीकांत त्यागी के परिवार ने कोर्ट से मांगी अतिरिक्त सुरक्षा, जानिए क्या है पूरा मामला 

सीबीआई ने सिसोदिया के लॉकर की भी तलाशी ली थी। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत एक दर्जन से अधिक लोगों और कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की एफआईआर को ईडी ने टेकओवर कर लिया है।
दिल्ली के जोरबाग इलाके में शराब कारोबी और घोटाले में आरोपी समीर महेंद्रू के घर भी पहुंची है। बताया जा रहा है कि एक टीम घर के एक सदस्य को लेकर किसी दूसरे ठिकाने पर भी गई है। समीर महेंद्रू का नाम सीबीआई के एफआईआर में दर्ज है। आरोप है कि इन्हीं से जुड़े खाते से एक करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे।
Advertisement
Next Article