Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली ने एक साल से कम समय में खो दिए अपने तीन पूर्व मुख्यमंत्री

बीते मंगलवार 6 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज और देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का एम्स में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

10:10 AM Aug 07, 2019 IST | Desk Team

बीते मंगलवार 6 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज और देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का एम्स में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

बीते मंगलवार 6 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज और देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का एम्स में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 67 साल की सुषमा स्वराज का ना बीजेपी की कद्दावर नेताओं में लिया जाता था। 
Advertisement
भारतीय राजनीति में सुषमा स्वराज अपने सौम्य आचरण और ओजस्वी भाषण से एक अलग पहचान बनाई। बता दें सुषमा स्वराज केंद्रीय मंत्री से पहले दिलली की सीएम भी बनी थीं। सुषमा के निधन के बाद पिछले एक साल के अंदर दिल्ली के पूर्व तीन मुख्यमंत्री इस दनिया को अलविदा कह गए हैं। 

शीखा दीक्षित का पिछले महीने हुआ था निधन 

अक्टूबर से दिसंबर 1998 तक पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली की सीएम के तौर पर काम किया था। दिल का दौड़ा पड़ने से मंगलवार को एम्स अस्पताल में सुषमा स्वराज ने आखिरी सांस ली। बता दें कि दिल का दौरा पड़ने से पिछले महीने दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का भी निधन हुआ था। 
शीला दीक्षित ने तीन बार दिल्ली की सीएम के तौर पर काम किया था। दिल्ली के फोर्टिस एस्काट्सग्‍ अस्पताल में पिछले महीने 20 जुलाई को शीला दीक्षित का निधन हो गया था। शीला दीक्षित लगातार 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं थीं। साल 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शीला दीक्षित ने काम किया था। 

पिछले साल हुआ था मदनलाल खुराना का निधन 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना का पिछले साल अक्टूबर में 82 साल की उम्र में निधन हुआ था। 1993 से 1996 तक मदन लाल खुराना ने दिल्ली के सीएम के तौर पर काम किया था। 
मदन लाल खुराना काफी लंबे से समय से बीमार चल रहे थे। दिल्ली सीएम के साथ वह राजस्‍थान के राज्यपाल 2014 में बन थे। इस तरह से दिल्ली ने अपने तीन पूर्व मुख्यमंत्रियाें को पिछले एक साल से कम समय में ही खो दिया। 
Advertisement
Next Article