Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली: कोरोना के कम होते मामलों के बीच बाजार संघों ने सरकार से नाइट कर्फ्यू हटाने की अपील की

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामले कम होने के बीच विभिन्न बाजार संघों ने कहा कि सरकार को अब रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि इससे उनके कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

07:03 PM Feb 02, 2022 IST | Desk Team

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामले कम होने के बीच विभिन्न बाजार संघों ने कहा कि सरकार को अब रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि इससे उनके कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामले कम होने के बीच विभिन्न बाजार संघों ने कहा कि सरकार को अब रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि इससे उनके कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। 
Advertisement
दुकान बंद करने के समय को बढ़ा देना चाहिए 
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले हफ्ते एक बैठक में दुकानों को सम-विषम आधार पर खोलने के नियम और सप्ताहांत के कर्फ्यू को हटाने का फैसला किया था। बैठक के दौरान निर्णय किया गया था कि राष्ट्रीय राजधानी में रात्रिकालीन कर्फ्यू अभी जारी रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी में अभी दुकानें सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खुल रही हैं। दिल्ली के व्यापारियों तथा दुकानदारों का कहना है कि दुकान बंद करने के समय को बढ़ा देना चाहिए। 
‘सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन’ के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक के समय ने वास्तव में वैश्विक महामारी और प्रतिबंधों से पहले से प्रभावित बिक्री को और प्रभावित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ सम-विषम नियम हटने के बाद भी हमारी कुल बिक्री केवल 40 फीसदी है। इसके साथ ही सुबह के समय अधिक लोग नहीं आते।’’ 
रेहड़ीवाले सबसे ज्यादा प्रभावित होते है 
रंधावा ने कहा, ‘‘ सर्दियों का अधिकतर सामान हमारे पास बिना बिके ही पड़ा है। फुटपाथ पर सामान बेचने वाले रेहड़ीवाले सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं, क्योंकि उनमें से 75 फीसदी को पुलिस हटा देती है। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि दुकानें अधिक समय तक खुली रहने दें, जैसे रात नौ बजे या रात 9.30 बजे तक।’’ बाजार संघों ने कहा कि दुकानदार रात आठ बजे से पहले अपनी दुकानें बंद करना शुरू कर देते हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर समय सीमा से परे कुछ समय के लिए भी दुकान खुली रहती है तो उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। 

पीयूष गोयल बोले- MSME को समर्थन देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, 4.5 लाख करोड़ रूपये का ऋण किया मंजूर

लाजपत नगर व्यापारी संघ के महासचिव अश्वनी मारवाह ने कहा, ‘‘ दुकानों के बंद होने का समय वास्तव में शाम सवा सात बजे है, क्योंकि रात आठ बजे के कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए दुकानदार शटर गिराने लगते हैं। ग्राहक कर्फ्यू शुरू होने से पहले बाजारों से निकलने की जल्दी में होते हैं। इससे हमारी बिक्री प्रभावित हो रही है। हमारी मांग है कि सुबह 10 से रात नौ बजे के बीच दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए।’’ 
कोविड-19 के मामले कम हो रहे हैं  
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामले कम हो रहे हैं और सभी दुकानदारों का पूर्ण टीकाकरण भी हो चुका है। मारवाह ने कहा, ‘‘ हम कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं, क्योंकि हम भी जिम्मेदार नागरिक हैं।’’ आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 2,683 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 5.09 प्रतिशत थी। वहीं, 27 और लोगों की संक्रमण से मौत भी हुई। दिल्ली में 13 जनवरी को सर्वाधिक 28,867 दैनिक मामले सामने आए थे। 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो कोविड-19 की मौजूदा लहर में सर्वाधिक थी।
Advertisement
Next Article