Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली : बारिश की वजह से ओवरफ्लो हो रहे नाले में डूबने से मां-बेटे की मौत, मुआवजे की मांग

02:53 PM Aug 01, 2024 IST | Saumya Singh

दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई। दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र में सड़कों पर जलभराव और अव्यवस्था के चलते एक मां और बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया था। ऐसे में राहगीरों को पानी से होकर गुजरना पड़ा। गहरे पानी में नहीं नजर आ रहा था कि कहां नाले खुदे हुए हैं और कहां पर गड्ढा है। इसी के चलते एक मां और बेटे नाले में गिर गए और उनकी मौत हो गई।

Highlight :

नाले में डूबने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत

इस हादसे के बाद उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। यह कोई छोटी घटना नहीं है, किसी की मौत होना बड़ी घटना है। मृतक के परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए। प्रदीप ने प्रशासन पर अव्यवस्था के गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस रेहड़ी पटरी वालों से पैसों की उगाही करती है। सड़क नहीं बनाई जाती, विभाग में मोटा पैसा भेजा जाता है। आम जनता के लिए कोई सुविधा नहीं है। मानसून में लोग सड़कों पर नालों और सीवर में गिर कर अपनी जान गंवा रहे हैं। दिल्ली और यूपी पुलिस-प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। स्थानीय विधायक भी कुछ नहीं कर रहे हैं।

मूसलाधार बारिश होने के बाद सड़क पर हुआ जलभराव

बता दें कि दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर डीडीए एक नाले का निर्माण कर रहा है। बुधवार को मूसलाधार बारिश होने के बाद सड़क पर जलभराव हो गया। उस रास्ते से अपनी मां के साथ गुजर रहा ढाई साल का एक बच्चा उसमें गिर गया। मां ने बच्चे को नाले में डूबने से बचाने की कोशिश की, लेकिन वो भी गहरे नाले में डूब गई। इस घटना में बच्चे समेत महिला की दुखद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटे के साथ बाजार गई थी। इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article