Delhi-NCR Weather: मौसम का बदला मिजाज, 26 जुलाई तक बारिश की संभावना
Delhi-NCR Weather:दिल्ली में एक बार फिर रिमझिम बारिश और हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है जिससे दिल्ली की जनता को गर्मी से हल्की राहत मिली है। बता दें कि आज दिल्ली के कई इलाकों में दिन से बादल छाए थे और शाम को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है और कई इलाकों में हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। जिससे तापमान में गिरावट और उमस भरी गर्मी से हल्की राहत मिली है।
IMD का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग ने आज के लिए भी पहले ही बारिश की संभावना जता दी थी। अब IMD ने 22 जुलाई को भी रिमझिम बारिश का अनुमान जताया है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ का असर भी दिल्ली में देखने को मिल सकता है। वहीं 26 जुलाई के बाद तेज बारिश होने की संभावना है।
जलभराव की समस्या
Delhi-NCR में बारिश के बाद जलभराव की समस्या सामने आने लगती है। आज भी बारिश की वजह से कई जगह पानी भरने से ट्रैफिक लगना और जलभराव की समस्या सामने आई थी। वहीं मिंटो ब्रिज में भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या बहुत कम सामने आ रही है। बता दें कि ITO, गुरूग्राम और दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश से जलभराव हुआ है।
दिल्ली में येलो अलर्ट
दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में हल्की गिरावट और उमस भरी गर्मी से भी हल्की राहत मिली है। IMD ने अगले कुछ घंटो में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि IMD के अनुसार 26 जुलाई तक दिल्ली में बारिश की संभावना है।
ALSO READ: Delhi HC New Judges: दिल्ली हाईकोर्ट को मिले 6 नए जज, यहां देखें पूरी लिस्ट!