For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Luxury Bus Scheme:दिल्ली की सड़कों पर इस दिन से दौरेंगी लग्‍जरी बसें, Wi-Fi के साथ GPS की भी मिलेगी सुविधा

03:03 AM Jul 18, 2024 IST | Shivam Kumar Jha
delhi luxury bus scheme दिल्ली की सड़कों पर इस दिन से दौरेंगी लग्‍जरी बसें  wi fi के साथ gps की भी मिलेगी सुविधा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाला मामले में जेल में बंद होने के बावजूद, उनकी सरकार ने आम लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार योजनाएं बनाने का काम जारी रखा है। इन योजनाओं को धरातल पर भी उतारा जा रहा है। इन सबके बीच, दिल्ली सरकार ने नौकरीपेशा लोगों को एक और बड़ी सुविधा प्रदान करने का ऐलान किया है। केजरीवाल सरकार जल्द ही लग्जरी बस सेवा शुरू करने की तैयारी में है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई के अंत या अगस्त के पहले सप्ताह में इस सर्विस को शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल उन रूट्स की पहचान की जा रही है, जिनपर लग्‍जरी बस सर्विस स्‍कीम के तहत बस सर्विस शुरू की जानी है।

दिल्ली सरकार एक महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने की तैयारी में है, जिसके तहत अगस्त से दिल्लीवासियों को प्राइवेट सेक्टर की AC बसों से सफर करने का मौका मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत, लोग प्रीमियम बसों में यात्रा करने से पहले ही सीटें बुक करा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, लग्जरी बस सेवा 'दिल्ली मोटर व्हिकल लाइसेंसिंग एग्रीगेटर (प्रीमियम बसें) स्कीम' के तहत शुरू की जाएगी, जिसे दिल्ली सरकार ने पिछले साल नोटिफाई किया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहर में निजी वाहनों के उपयोग को कम करना और प्रदूषण को कम करना है।

इस योजना के लॉन्च होने से दिल्लीवासियों को गहरी सुविधा प्राप्त होगी और उन्हें सार्वजनिक परिवहन में भी एक विकल्प मिलेगा। यह योजना शहर की हवा की गुणवत्ता को भी सुधारने में मदद करेगी। दिल्‍लीवालों को केजरीवाल सरकार का एक और तोहफा, अंत‍िम चरण में है। इससे पहले केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला बस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। फिलहाल इसका ट्रायल रन चल रहा है और जल्द ही इसे अमल में लाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×