For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Manish Sisodia : सिसोदिया को फिर लगा झटका, अदालत ने जमानत अवधि 22 जुलाई तक बढ़ायी

03:53 PM Jul 15, 2024 IST
manish sisodia    सिसोदिया को फिर लगा झटका  अदालत ने जमानत अवधि 22 जुलाई तक बढ़ायी

Manish Sisodia : दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि सोमवार को बढ़ा दी।

Highlights
. Manish Sisodia को फिर लगा झटका
. अदालत ने जमानत अवधि 22 जुलाई तक बढ़ायी

Manish Sisodia को फिर लगा झटका

दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत की अवधि सोमवार को बढ़ा दी। बता दें कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के लिए विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने सिसोदिया की हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ा दी। सिसोदिया को न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया था।

Manish Sisodia | Excise policy scam: Delhi court extends Manish Sisodia's  judicial custody till July 22 - Telegraph India

अदालत ने जमानत अवधि 22 जुलाई तक बढ़ायी

अदालत ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के संबंध में सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार तथा धन शोधन के मामलों में सिसोदिया की जमानत याचिकाएं 30 अप्रैल को खारिज कर दी थीं।अदालत ने सीबीआई और ईडी के साथ ही सिसोदिया की ओर से पेश वकीलों की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था।

Delhi Excise Policy Case: Manish Sisodia to move SC against Delhi HC's  rejection of bail plea, ET Retail

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को बीते साल दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी और 9 मार्च को ED ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्होंने केजरीवाल की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×