For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

NEET Scam 2024: Saurabh Bhardwaj ने नीट में अनियमितताओं को लेकर चिंता जताई

09:16 PM Jun 16, 2024 IST
neet scam 2024  saurabh bhardwaj ने नीट में अनियमितताओं को लेकर चिंता जताई

NEET Scam 2024: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातक) (नीट-यूजी) परीक्षा में ‘‘अनियमितताओं’’ को लेकर रविवार को चिंता जताई और फिर से परीक्षा कराये जाने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में आने की जनता से अपील की।

Highlights
. Saurabh Bhardwaj ने नीट scam पर चिंता जताई
. छात्रों की मांगों का समर्थन करने की अपील की

NEET Scam पर Saurabh Bhardwaj ने चिंता जताई

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातक) (नीट-यूजी) परीक्षा में ‘‘अनियमितताओं’’ को लेकर रविवार को चिंता जताई और फिर से परीक्षा कराये जाने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में आने की जनता से अपील की। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए भारद्वाज ने कहा, ‘‘यह हमारे 24 लाख बच्चों से जुड़ा एक बहुत गंभीर मुद्दा है, जिन्होंने डॉक्टर बनने की उम्मीद के साथ साल भर तैयारी की और एमबीबीएस परीक्षा में शामिल हुए।’’उन्होंने कहा, ‘‘आज हर जगह से खबर आ रही है कि इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है।

NEET-UG 2024 results: KC Venugopal calls for inquiry, blames BJP for destroying aspirants' future | Latest News India - Hindustan Times

डॉक्टर बनने के लिए दिन में 18 घंटे पढ़ाई करने वाले ये छात्र बहुत दुखी हैं। वे एक छोटी सी बात मांग रहे हैं कि परीक्षा दोबारा कराई जाए। क्या केंद्र इस छोटी सी मांग को नहीं मान सकता।’’

NEET Scam 2024

खबरों का हवाला देते हुए भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj)ने आरोप लगाया कि गुजरात में जिस केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई थी, वहां छात्रों से उन प्रश्नों को छोड़ने के लिए कहा गया था जिनके उत्तर उन्हें नहीं पता थे और केंद्र पर मौजूद शिक्षकों ने बाद में पैसे लेकर उनकी जगह उत्तर लिख दिए थे।उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी घटनाओं से हमारे देश की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और इन 24 लाख बच्चों का भविष्य अंधकार में डूब जाएगा...विदेशों में भारतीय डॉक्टरों की मांग है, क्योंकि वे जानते हैं कि हमारी परीक्षा प्रणाली सख्त और विश्वसनीय है।’’

कांग्रेस ने कहा, NEET scam दूसरा व्यापम है…प्रधानमंत्री मूकदर्शक बने नहीं रह सकते… - ई खबरी

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी से अपील करना चाहता हूं कि ‘इससे ​​हमें क्या लेना-देना है’ वाली मानसिकता को छोड़े आइए हम अपने 24 लाख बच्चों के लिए खड़े हों, नहीं तो इस देश का महत्वपूर्ण हाथ (युवा) बर्बाद हो जायेगा।’’

NEET Controversy: Lawyer seeks urgent SC listing of plea against NEET UG results, 'paper leak'

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×