Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रोहित गोदारा गैंग के 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार

08:50 PM Oct 03, 2025 IST | Amit Kumar
Delhi Police Action on Rohit Godara Gang

Delhi Police Action on Rohit Godara Gang: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अपराधी देश के अलग-अलग राज्यों में कई संगीन अपराधों में वांछित थे और विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा के नेटवर्क से जुड़े हुए थे। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी आकाश राजपूत और भरतपुर निवासी महिपाल मीणा के रूप में हुई है। दोनों अपराधी कई राज्यों की पुलिस को लंबे समय से वांछित थे।

Delhi Police Action on Rohit Godara Gang:आकाश राजपूत के अपराध

आकाश राजपूत पर गुजरात, हरियाणा और राजस्थान में गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। जुलाई 2025 में गुजरात के ईस्ट कच्छ इलाके में 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के एक अपहरण केस में उसका नाम सामने आया था। यह फिरौती फरार गैंगस्टर कीरतिसिंह झाला के नाम पर मांगी गई थी। इसके अलावा आकाश पर श्रीगंगानगर में हत्या की कोशिश के एक मामले में भी केस दर्ज है। इस केस में उस पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित था।

Advertisement
Delhi Police Action on Rohit Godara Gang

Delhi Police Special Cell: महिपाल मीणा के साथ मिलकर की थी फायरिंग

पुलिस के अनुसार, आकाश ने अपने साथी महिपाल मीणा के साथ मिलकर हरियाणा के करनाल जिले में एक अस्पताल पर फिरौती के लिए अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस वारदात के बाद से ही हरियाणा पुलिस भी उसकी तलाश में थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों अपराधी गैंगस्टर जगदीश उर्फ जगला और अभिषेक उर्फ गोलू के गैंग से ताल्लुक रखते हैं। ये दोनों गैंग आगे चलकर रोहित गोदारा गैंग के लिए काम करते हैं। पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये दोनों आरोपी दिल्ली-एनसीआर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

Delhi Police Action on Rohit Godara Gang

Rohit Godara Gang: मुठभेड़ में गिरफ्तारी

2 और 3 अक्टूबर की रात को पुलिस को इन अपराधियों की लोकेशन नजफगढ़-कपासहेड़ा रोड पर मिली। स्पेशल सेल की टीम ने मौके पर जाल बिछाया। जब दोनों आरोपी बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। इस पर आकाश राजपूत बाइक से उतरकर भागने लगा और पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आकाश घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया। महिपाल मीणा को घटनास्थल पर ही दबोच लिया गया।

Delhi Police Action on Rohit Godara Gang

पुलिस की बड़ी कामयाबी

घायल आरोपी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि इससे संगठित अपराध के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें: उमर खालिद और शरजील इमाम के पुतले जलाने पर ABVP और JNUSU छात्रों में झड़प, जमकर चले जूते-चप्पल

Advertisement
Next Article