दिल्ली में धमाके के बाद हड़कंप! होटलों में पुलिस की छापेमारी, 4 संदिग्ध हिरासत में
Delhi Police Raid In Delhi: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट में अब तक 9 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। वहीं इस भयानक ब्लास्ट की चपेट में आए 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद से पूरा शहर रेड अलर्ट पर कर दिया गया है। दिल्ली के अलावा इसके आसपास के राज्यों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज, दरियागंज और आस-पास के इलाकों के होटलों में रात भर छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर UAPA के तहत मामला दर्ज किया है।
ब्लास्ट कार में मिले बॉडी पार्ट्स
लाल किले के पास ब्लास्ट वाली कार में इंसान के बॉडी पार्ट्स बरामद हुए हैं, जो इस जांच को एक नया मोड़ दे रहे हैं। FSL की टीम क्राइम सीन का हर इंच से छानबीन कर रही है। अभी ये जांच का शुरुआती स्टेज है, इसलिए कोई ठोस नतीजा निकालना जल्दबाजी होगी।
Paharganj & Daryaganj Hotels Raid: 4 संदिग्ध हिरासत में
ANI के मुताबिक, सोमवार देर रात दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज, दरियागंज और आसपास के इलाकों के होटलों में छापेमारी की। पुलिस ने होटलों के रजिस्टरों की जांच की और 4 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
दिल्ली के इन स्थानों पर हाई अलर्ट
इस धमाके के बाद से दिल्ली हाई अलर्ट पर है। रेलवे सुरक्षा बल ने राजकीय रेलवे पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों के सभी रेलवे स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ हाई अलर्ट जारी किया है। नॉर्थ रेलवे ने सोमवार को कहा कि नयी दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और गाजियाबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यात्रियों और सामान की तलाशी ली जा रही है।
वहीं कश्मीरी गेट, सराय काले खां और आनंद विहार अंतरराज्यीय बस अड्डों पर भी सुरक्षा जांच को सख्त कर दिया गया है। बस टर्मिनलों के प्रवेश और निकास द्वारों पर बम निरोधक दस्ते और डाग स्क्वाड एक्टिव कर दिए गए हैं।
Delhi Red Fort Blast: कार की ट्रेसिंग
CCTV से पता चला है कि कार शाम 3:19 बजे लाल किले की पार्किंग में पार्क की गई थी। शाम के करीब 6:48 बजे, कार धमाके से 4 मिनट लाल किले के पार्किंग से निकलती दिखी। कार हरियाणा (HR26 CE 7674) नंबर की है, जिसका मूल मालिक मोहम्मद सलमान ने इसे ओखला में बेच दिया था। उसके बाद कार फरीदाबाद के रॉयल कार जोन से होते हुए पुलवामा के तारीक के पास पहुंची। तारीक को अभी हिरासत में लिया गया। सलमान की फोटो पुलिस के पास है, पूछताछ जारी। फरीदाबाद में 20 सितंबर को इस कार का गलत पार्किंग का चालान भी कटा था।
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट के बाद ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, कई रास्तों पर आवाजाही बंद