Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली का कोरोना ग्राफ नीचे की ओर आया, पिछले 24 घंटे के अंदर मिले 19166 नए मरीज

राजधानी दिल्ली में सोमवार को 19166 कोरोना के नए मामले सामने आए। पिछले दिनों से ऐसा पहली बार हुआ है कि कोरोना के मामले बढ़ने की बजाय घटे हैं।

09:00 PM Jan 10, 2022 IST | Desk Team

राजधानी दिल्ली में सोमवार को 19166 कोरोना के नए मामले सामने आए। पिछले दिनों से ऐसा पहली बार हुआ है कि कोरोना के मामले बढ़ने की बजाय घटे हैं।

राजधानी दिल्ली में सोमवार को 19166 कोरोना के नए मामले सामने आए। पिछले दिनों से ऐसा पहली बार हुआ है कि कोरोना के मामले बढ़ने की बजाय घटे हैं। रोजाना कोरोना के मामले अगले दिन से ज्यादा दर्ज किए जाते थे लेकिन आज पहली बार मामले कम हुए हैं। सोमवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर दिल्ली में 19166 नए केस सामने आए हैं।  
Advertisement
जो रविवार को सामने आए 22 हजार से अधिक केस के मुकाबले कम है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली के अंदर 17 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है। रविवार को भी दिल्ली में 17 मरीजों की मौत का आंकड़ा सामने आया था
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी तक पहुंचा
आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर 76670 टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 19166 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट कल के मुकाबले 2 फीसदी बढ़ गया है। दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट अभी 25 फीसदी है। ये रविवार को 23 फीसदी के करीब था। आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 14076 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 65806 तक पहुंच गई है।
दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार पूरी तरह से बंद
एक तरफ राजधानी दिल्ली पर कोरोना का खतरा लगातार बरकरार है तो वहीं दूसरी तरफ सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने रेस्टोरेंट और बार को बंद करने का आदेश दे दिया। इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की सुविधा पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया। सिर्फ टेक अवे की सुविधा लागू रहेगी। एलजी ने आदेश जारी करते हुए कहा, “दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेस्तरां और बार को बंद करने और केवल ‘टेक अवे’ सुविधा की अनुमति देने का निर्णय लिया गया था। प्रति क्षेत्र प्रति दिन केवल एक साप्ताहिक बाजार के संचालन की अनुमति देने का भी निर्णय लिया गया था।”
Advertisement
Next Article