For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi की एयर क्वालिटी 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंची, जानिए क्या है वजह?

08:47 AM Oct 29, 2023 IST | NAMITA DIXIT
delhi की एयर क्वालिटी  बेहद खराब  श्रेणी में पहुंची  जानिए क्या है वजह

लगातार दिल्ली के हालात बढ़ते प्रदूषण की वजह से काफी खराब होते जा रहे है।बता दें वायु गुणवत्ता शनिवार को 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई और आने वाले दिनों में प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के चलते इसके और भी खराब होने की आशंका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दोपहर 12 बजे 301 दर्ज किया गया।जबकि, शुक्रवार को यह 261 था. पड़ोसी शहरों गाजियाबाद में एक्यूआई 286, फरीदाबाद में 268, गुरुग्राम में 248, नोएडा में 284 और ग्रेटर नोएडा में 349 दर्ज किया गया।
हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रहने की आशंका
आपको बता दें एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है। दिल्ली के लिए केंद्र की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान प्रणाली के अनुसार, हवा की धीमी गति और रात के समय तापमान में गिरावट के कारण शहर की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। इसने कहा कि महीने के अंत तक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रहने की आशंका है।
आगे और बढ़ सकता है प्रदूषण का स्तर
बता दें आने वाले समय में प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है।प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थितियां और प्रदूषण के स्थानीय स्रोतों के अलावा, पटाखों और धान की पराली जलाने से होने वाले उत्सर्जन के चलते, सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर में पहुंच जाती है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के विश्लेषण के अनुसार, एक नवंबर से 15 नवंबर तक राजधानी में प्रदूषण शीर्ष पर पहुंच जाता है जब पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×