टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

गंभीर शतक से आठ रन दूर, दिल्ली की दमदार शुरुआत 

नयी दिल्ली : अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे गौतम गंभीर ने शुक्रवार को यहां अपने कौशल, जज्बे और जिजीविषा का शानदार नमूना पेश किया जिससे दिल्ली रणजी

06:45 PM Dec 07, 2018 IST | Desk Team

नयी दिल्ली : अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे गौतम गंभीर ने शुक्रवार को यहां अपने कौशल, जज्बे और जिजीविषा का शानदार नमूना पेश किया जिससे दिल्ली रणजी

नयी दिल्ली : अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे गौतम गंभीर ने शुक्रवार को यहां अपने कौशल, जज्बे और जिजीविषा का शानदार नमूना पेश किया जिससे दिल्ली रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन आंध्र के खिलाफ अपनी पहली पारी में बेहतरीन शुरुआत करने में सफल रहा। इस मैच से पहले ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर चुके बायें हाथ के बल्लेबाज गंभीर 92 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने हितेन दलाल (58) के साथ पहले विकेट के लिये 108 रन जोड़े जबकि कप्तान ध्रुव शोरे (नाबाद 39) के साथ वह अब तक 82 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। इससे दिल्ली ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 190 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। आंध्र ने सुबह सात विकेट पर 266 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा रिकी भुई के 187 रन की लाजवाब पारी के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से 390 रन बनाने में सफल रहा। इस तरह से वह अभी दिल्ली से 200 रन आगे है।

Advertisement

भुई ने सिमरजीत सिंह की गेंद पर आउट होने से पहले 270 गेंदों की अपनी पारी में 26 चौके और एक छक्का लगाया। निचले क्रम में शोएब मोहम्मद खान (28), जी मनीष (36) और बी अयप्पा (21) ने उपयोगी रन बटोरी जिससे आंध्र चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रहा। दिल्ली के तेज गेंदबाज सुबोध भाटी को आज कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने 48 रन देकर पांच विकेट लिये। विकास मिश्रा ने 79 रन देकर दो विकेट लिये। गंभीर ने जब क्रीज पर कदम रखा तो फिरोजशाह कोटला पर मौजूद उनके प्रशंसकों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने सहजता से रन बटोरे। वह अब तक 154 गेंदों का सामना करके आठ चौके लगा चुके हैं।

Advertisement
Next Article