सिखों की पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग
पवित्र ननकाना साहिब गुरूद्वारे में तोड़-फोड़ की घटना से खफा सिखों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की है।
05:00 PM Jan 04, 2020 IST | Shera Rajput
पवित्र ननकाना साहिब गुरूद्वारे में तोड़-फोड़ की घटना से खफा सिखों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की है।
Advertisement
वाराणसी व्यापार मंडल के नेता ए एस बग्गा ने ननकाना साहिब की घटना को सिखों पर ‘हमला’ करार देते हुए श्री मोदी से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार अपने यहां के अल्पसंख्यक सिख एवं हिंदु समुदाय के लोगों पर लगातार हो रहे हमलों के प्रति उदासीन है। बार-बार विरोध दर्ज कराने पर भी कोई सकारात्मक पहल नजर नहीं आ रहा है। इसलिए उसे सबक सिखाया वक्त अब आ गया है। इसमें देरी नहीं करनी चाहिए। देश की जनता मोदी सरकार के साथ है।
श्री बग्गा ने बताया कि पाकिस्तान के सिख समुदाय की सलामती एवं वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान की सदबुद्धी के लिए वाराणसी के गुरुबाग स्थित गुरुद्वारे में अरदास तथा बाद हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि इस हमले को सिख समुदाय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा और लगातार विरोध दर्ज करायेगा।
प्रदर्शनकारी पाकिस्तान विरोधी नारे लगाकर अपना रोष प्रकट किया। कई उत्तेजित सिखों ने श्री मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पाकिस्तान पर हमला कर उसे ‘दुनिया के नक्शे’ से मिटाने तक की मांगी।
गौरतलब है कि नकनाना साहिब में शुक्रवार को असमाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी एवं तोड़-फोड़ की घटना सामने सामने आयी थी। केन्द्र सरकार त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए इस संदर्भ में कड़ शब्दों में अपना विरोध पाकिस्तान सरकार से दर्ज कराया है।
Advertisement