Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, जानें कैसे करें बचाव

03:03 PM Sep 03, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Dengue in Bihar

Dengue in Bihar: बिहार की राजधानी पटना में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जिले में 12 नए केस मिले, जिससे कुल संख्या बढ़कर 312 पहुंच गई है। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक़, सबसे अधिक खतरा स्कूली बच्चों को हैं। यह इसलिए कहा जा रहा है कि स्कूलों में बारिश का पानी जमा है। प्रशासन ने पटना सिटी, बोरिंग रोड दीघा समेत कई इलाकों को हॉटस्पॉट जगह बताया गया है।

Bihar News: डेंगू से हड़कंप

Advertisement
Dengue in Bihar

बताते चले कि पटना समेत कई इलाकों में डेंगू संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि जिन मरीजों को डेंगू हुआ है, उनकी उम्र 14-34 साल के बीच है। एक्सपर्ट का कहना है कि लगातार बारिश के कारण जगह-जगह पानी जमा होने से मच्छरों के पनपने की आशंका बढ़ गई है। इससे सबसे अधिक खतरा बच्चों को हैं, क्योंकि स्कूल कैंपस में अब तक पानी जमा हुआ है। ऐसे में सुबह प्रार्थना के दौरान या खेलकूद के दौरान डेंगू का मच्छर अटैक कर सकता हैं।

Dengue in Bihar: इस उम्र के लोगों को अधिक खतरा

डेंगू के नए मामलों में अधिकतर मरीज 14 से 34 वर्ष की आयु के हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, यह उम्र वर्ग तेजी से संक्रमण की चपेट में आ रहा है। विशेष रूप से स्कूली और कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं अधिक प्रभावित हो रहे हैं, क्योंकि लगातार बारिश की वजह से स्कूल-कॉलेजों और उनके आसपास के क्षेत्रों में पानी जमा हो गया है, जिससे मच्छरों के पनपने का खतरा काफी बढ़ गया है।

How to prevent dengue? कैसे करें डेंगू से बचाव?

Dengue in Bihar

डेंगू से बचने के लिए मच्छरों के काटने से बचें। घर के आसपास पानी जमा न होने दें, खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगाएँ, मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे का इस्तेमाल करें, पूरी बाजू के कपड़े पहनें, खासकर सुबह और शाम के समय जब मच्छर सबसे ज़्यादा सक्रिय होते हैं। सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और अपने घर और आस-पास की जगह को साफ़ रखें।

Dengue in Bihar: ये लक्षण दिखे तो हो जाए सावधान

Dengue in Bihar

अगर आपको शुरूआती दिनों में तेज बुखार और बदन दर्द रहे तो नजरअंदाज न करें, तुरंत डॉक्टर से मिले और प्रॉपर जांच कराएं। आपको 2-7 दिनों तक लगातार तेज बुखार (38.0-40°C), चेहरे पर लालिमा, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, हड्डियों में दर्द, आंखों के गड्ढों में दर्द, पेट में दर्द, उल्टी और भूख न लगना जैसी समस्याएं होंगी तो डेंगू का जांच करा लें।

ये भी पढ़ें :शरीर को फिट रखने के लिए काफी जरुरी हैं ये 5 सूपरफूड्स

Advertisement
Next Article