W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब में डेंगू का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग ने की लोगों से अपील

02:02 AM Oct 17, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
पंजाब में डेंगू का प्रकोप  स्वास्थ्य विभाग ने की लोगों से अपील
Advertisement

पंजाब में डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। राज्य में सबसे अधिक मामले पटियाला जिले में सामने आए हैं, जबकि लुधियाना दूसरे स्थान पर है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पटियाला में अब तक 336 और लुधियाना में लगभग 209 मामले दर्ज किए गए हैं। यह जानकारी सहायक सिविल सर्जन डॉ. विवेक कटारिया ने गुरुवार को दी। लुधियाना के सहायक सिविल सर्जन डॉ. विवेक कटारिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जिले में डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

उन्होंने बताया कि मरीजों के इलाज के लिए करीब 97 बेड आरक्षित किए गए हैं। शहर के विभिन्न हॉटस्पॉट क्षेत्रों में फोकल पॉइंट बनाए गए हैं। वर्तमान में लुधियाना में 16 सक्रिय मामलों का इलाज चल रहा है। डॉ. कटारिया ने बताया कि जिन इलाकों में डेंगू के मामले अधिक सामने आए हैं, वहां फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही, घरों के आसपास पानी जमा न होने देने और साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि जहां पानी जमा होता है, वहीं डेंगू का लार्वा पनपता है। ऐसे में लोगों को भी सावधानी बरतनी चाहिए ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

कई इलाके ‘हॉटस्पॉट जोन’ घोषित

स्वास्थ्य विभाग ने कई इलाकों को ‘हॉटस्पॉट जोन’ घोषित किया है और 50 मीटर के दायरे में आने वाले घरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है ताकि संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके और नए मामलों को रोका जा सके। राज्य में चिकनपॉक्स और मलेरिया के बाद अब डेंगू के मामलों में तेजी से वृद्धि ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं। स्वास्थ्य अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे साफ-सफाई रखें, मच्छरदानी का उपयोग करें और किसी भी लक्षण की स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×