डेनिल मेदवेदेव हैमबर्ग यूरोपियन ओपन टेनिस के पहले दौर में हारे
अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल तक पहुंचे डेनिल मेदवेदेव हैमबर्ग यूरोपियन ओपन टेनिस के पहले दौर में फ्रांस के गैर वरीय यूजो हम्बर्त से हार गए।
12:29 PM Sep 23, 2020 IST | Ujjwal Jain
अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल तक पहुंचे डेनिल मेदवेदेव हैमबर्ग यूरोपियन ओपन टेनिस के पहले दौर में फ्रांस के गैर वरीय यूजो हम्बर्त से 4 . 6, 3 . 6 से हार गए। हम्बर्त का सामना अब क्वालीफायर जिरी वेस्ली से होगा। मेदवेदेव अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में डोमिनिक थीम से हारे थे जिन्होंने बाद में खिताब जीता।
तीसरी वरीयता प्राप्त गाएल मोनफिल्स भी पहले दौर में 103वीं रैंकिंग वाले यानिक हांफमैन से 4 . 6 , 3 . 6 से हार गए। अब हांफमैन का सामना क्रिस्टियन कारिन से होगा जिन्होंने केइ निशिकोरि को 6 .0, 6 . 3 से मात दी।
चौथी वरीयता प्राप्त रॉबर्ट बॉटिस्टा अगुट ने दो बार के चैम्पियन निकोलोज बी को 6 . 4, 6 . 3 से हराया। अब वह जर्मनी के डोमिनिक कोफेर से खेलेंगे जिन्होंने योशिहितो निशिओका को 7 . 6, 4 . 6, 6 . 1 से मात दी।
Advertisement
Advertisement