For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

22 फरवरी से शुरू हो रहा है Desert Festival, वीकेंड पर बनाए प्लान

02:53 PM Feb 13, 2024 IST | Aastha Paswan
22 फरवरी से शुरू हो रहा है desert festival  वीकेंड पर बनाए प्लान

Desert Festival 2024: राजस्थान के जैसलमेर मे होने वाले डेजर्ट फेस्टिवल का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब आपका ये इंतजार खत्म होने वाला है। इस साल 22 फरवरी से इस फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है, जो 24 फरवरी तक चलेगा। इस फेस्टिवल में आकर राजस्थान की रंग-बिरंगी संस्कृति को करीब से देखने का मौका मिलता है। इस साल Back To The Desert थीम पर आधारित होगा जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल।

Highlights

  •  22 फरवरी से शुरू हो रहा है जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल
  • 22 फरवरी से 24 फरवरी तक रहेगा सीजन
  • मरू महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है फेस्टिवल 

प्रसिद्ध Jaisalmer Desert Festival शुरू

राजस्थान दुनियाभर में अपनी अनोखी संस्कृति, जायकेदार खानपान, अनूठी विरासत और रंगारंग उत्सवों के लिए जाना जाता है। जनवरी, फरवरी में यहां कई तरह के फेस्टिवल्स का आयोजन किया जाता है, क्योंकि राजस्थान घूमने का Best Season सर्दियों का ही हैं। इन्हीं फेस्टिवल्स में से एक है जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल, जिसे मरू महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है। यह फेस्टिवल्स राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। ऐसे मौसम में लोग घूमने का प्लान बना रहे है। अगर आप भी फरवरी के मौसम में trip plan कर रहे हैं तो इस फेस्टिवल में शामिल होकर आप कालबेलिया डांस, लोक गीतों और ऊंट रेस जैसी कई मजेदार गतिविधियां का मजा ले सकते हैं।

पूरी जाकरी

इस बार जैसलमेर का अंतरराष्ट्रीय डेजर्ट फेस्टिवल (मरु महोत्सव) 22 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 24 फरवरी तक चलेगा। जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल के ज्यादातर कार्यक्रमों का आयोजन सम गांव के पास स्थित लखमना ड्यून्स में होंगे। जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल हर साल एक थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल मरु महोत्सव की थीम 'Back To The Desert' है। 22 से 24 फरवरी तक चलने वाले इस फेस्टिवल की शुरुआत लक्ष्मीनाथ मंदिर में शोभायात्रा के साथ होगी।

ये कार्यक्रम होंगे खास

  • इस festival में ऊंट पोलो और ऊंट दौड़ कराई जाती है, जो यहां सबसे खास आकर्षण होते हैं। इसके अलावा जिमनास्टिक ऊंट की पीठ पर बैठकर कई तरह की कलाबाजियां भी करते हैं।
  • Festival कई रोचक प्रतियोगिताएं भी होती हैं। इसमें पंगड़ी बांधने, सबसे लंबी मूंछ और मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिताएं होती है।
  • Festival में तरह-तरह के व्यंजनों का मजा ले सकते हैं। फेस्टिवल में आकर आप राजस्थान के लाजवाब जायके चख सकते हैं, साथ ही यहां हाथ की बनी चीज़ों की खरीददारी भी कर सकते हैं।

  • एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए हॉट एयर बैलून, पैराशूटिंग, जॉर्बिंग बॉल, क्वाड बाइकिंग जैसी और भी कई एक्टिविटीज मौजूद हैं।
  • जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल में पद्मश्री अनवर खान बईया, गाजी खान बरना, कूटले खान, पेपे खान, कालबेलिया डांसर गुलाबो देवी, पंजाबी सूफी सिंगर कंवर ग्रेवाल, निजामी बंधु, तगाराम भील की शानदार प्रस्तुति देखने को मिलेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×