W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चीन में Corona के बदले ट्रॉमा देने पहुंची देसी लड़की, सवालों से किया लोगों को परेशान

02:05 PM Mar 19, 2024 IST | Pratibha
चीन में corona के बदले ट्रॉमा देने पहुंची देसी लड़की  सवालों से किया लोगों को परेशान
Indian Tourist China Viral Video

Indian Tourist China Viral Video : सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो चीन का बताया जा रहा है। वीडियो में एक भारतीय लड़की का है। जो खूब शेयर हो रहा है। लड़की जब चीन घूमने (Indian Tourist China Viral Video) गई तो उसने वहां चाइनीज लोगों से हिंदी में सवाल पूछ पूछकरपरेशान कर दिया। इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हसीं नहीं रोक पाए।

Advertisement

Indian Tourist China Viral Video
Indian Tourist China Viral Video

चीन में घूमने पहुंची भारतीय लड़की

भारतीय लड़की ने चाइनीज लोगों से ऐसे सवाल पूछे कि उनका माथा ही खराब हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि सवाल हिंदी में पूछ रही थी और चाइनीज लोगों को हिंदी ही नहीं आती थी। जिन्हें आती थी वह अपनी हसीं नहीं रोक पाए। इंस्टाग्राम पर jaspreetdyora नाम की आईडी से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक लड़की चीन की सड़कों (Indian Tourist China Viral Video) पर घूमते हुए अजीब अजीब सवाल पूछ रही है। एक शख्स से वह कहती है कि मुझे आपसे बात करनी है। जैसे आप लोग वर्ल्ड को कोरोनाने सकते हो तो क्या मैं आपको ट्रॉमा दे सकती हूं?

Advertisement

Advertisement

ये वीडियो @jaspreetdyora नामक अकाउंट ने शेयर किया है।

कुछ इस तरह के पूछे सवाल

लड़की एक रेस्टोरेंट में गई और पूछने लगी कि ये कौन सा जानवर आपने काटा है? इसके बाद वह एक ब्रिज के पास पहुंची और वहां खड़े लोगों से पूछने लगी कि ये पुल गिर तो नहीं जायेगा? चाइनीज है, कहीं गिर ना जाए तो सुरक्षा के लिहाज से मैंने पूछना उचित समझा। सड़क के किनारे बैठे एक शख्स के पास पहुंची और पूछने लगी कि इंडिया से अधिक दिहाड़ी बन जाती है या कम! बोतल (शराब) तो बड़ी वाली लेकर बैठे हो तो ज्यादा ही दिहाड़ी मिलती होगी। एक कपल से वह (Indian Tourist China Viral Video) पूछती है कि ये कपड़े जो आपने पहने हैं, ये तो सरोजनी नगर में मिलते हैं। ट्रॉली लेकर चल रही एक लड़की को देखकर इसने कहा कि मैं इसी तरह पूरी दुनिया को अपने पीछे घूमना चाहती हूं। लड़की ने यह भी कहा कि यहां तो बिल्डिगें बड़ी बड़ी हैं लेकिन इंसान तो छोटे ही हैं। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 15 मार्च को शेयर किया गया है, खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 3 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं जबकि 2 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×