For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत-पाक तनाव के बावजूद बाजार में बनी खरीदारी की धार, FII ने मई में अब तक किए ₹18,620 करोड़ के निवेश

तनाव के बावजूद बाजार में एफआईआई की मजबूत उपस्थिति

06:36 AM May 18, 2025 IST | Aishwarya Raj

तनाव के बावजूद बाजार में एफआईआई की मजबूत उपस्थिति

भारत पाक तनाव के बावजूद बाजार में बनी खरीदारी की धार  fii ने मई में अब तक किए ₹18 620 करोड़ के निवेश

भारत-पाक तनाव के बावजूद, विदेशी निवेशकों ने मई में भारतीय शेयर बाजार में ₹18,620 करोड़ का निवेश किया। यह लगातार दूसरा महीना है जब FII ने खरीदारी की है, अप्रैल में उन्होंने ₹4,223 करोड़ के शेयर खरीदे थे। इससे बाजार में नया उत्साह पैदा हुआ है, जो 2025 में पहली बार नेट बायर्स बने थे।

मई में विदेशी निवेशकों (FII) ने भारतीय शेयर बाजार में अब तक ₹18,620 करोड़ का निवेश किया है। भारत-पाक तनाव के बावजूद, लगातार दूसरे महीने FII की खरीदारी बनी हुई है। अप्रैल में भी FII ने ₹4,223 करोड़ के शेयर खरीदे थे, जिससे वे 2025 में पहली बार नेट बायर्स बने थे। इससे पहले साल के पहले तीन महीनों – जनवरी, फरवरी और मार्च में उन्होंने कुल ₹1.4 लाख करोड़ के शेयर्स बेचे थे। साल के पहले दो महीनों में FII ने क्रमशः ₹78,027 करोड़ (जनवरी) और ₹34,574 करोड़ (फरवरी) की भारी बिकवाली की थी। मार्च में भी ₹3,973 करोड़ की शुद्ध बिकवाली हुई थी। हालांकि अप्रैल के पहले दो कारोबारी हफ्तों में ही FII ने ₹25,897 करोड़ की रिकॉर्ड खरीदारी की थी, जिसने बाजार में नया उत्साह पैदा किया।

टैरिफ राहत और व्यापार समझौते की उम्मीद बनी सहारा

एक्सपर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में ट्रंप की नई टैरिफ नीति से पहले बाजार में अनिश्चितता थी। इसके अलावा वैश्विक मंदी की आशंका, भारतीय शेयरों का महंगा वैल्यूएशन और कॉरपोरेट इनकम की ग्रोथ को लेकर चिंताओं ने FII को बिकवाली की ओर धकेला था। लेकिन अब अमेरिका द्वारा 90 दिनों की टैरिफ राहत दिए जाने से भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की उम्मीदें बढ़ी हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा लौटा है।

शुक्रवार को FII और DII दोनों रहे नेट बायर्स

शुक्रवार, 16 मई को भी FII ने ₹8,831.05 करोड़ के शेयर खरीदे, वहीं DII ने ₹5,187.09 करोड़ की खरीदारी की। ट्रेडिंग के दौरान FII ने ₹21,379.92 करोड़ के शेयर खरीदे और ₹12,548.87 करोड़ के शेयर बेचे। DII ने ₹16,971.90 करोड़ के शेयर खरीदे और ₹11,784.81 करोड़ के बेचे। यह बाजार में मजबूत निवेश भावना को दर्शाता है।

हरे निशान में खुला Indian stock market, सेंसेक्स 80,000 पार

शेयर बाजार में मामूली गिरावट, बैंकिंग और IT में दबाव

शुक्रवार को बाजार में थोड़ी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 82,330 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 42 अंक टूटकर 25,019 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में गिरावट और 16 में बढ़त रही। इस दौरान बैंकिंग और IT सेक्टर में ज्यादा गिरावट आई, जबकि एनर्जी और फाइनेंस सेक्टर के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×