W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Development in Punjab: ‘देखिए कितनी शानदार सड़कें है’ अरविंद केजरीवाल ने साझा की पंजाब में बन रहीं सड़कों की तस्वीर

12:01 PM Nov 03, 2025 IST | Himanshu Negi
development in punjab  ‘देखिए कितनी शानदार सड़कें है’ अरविंद केजरीवाल ने साझा की पंजाब में बन रहीं सड़कों की तस्वीर
Development in Punjab (source: social media)
Advertisement

Development in Punjab: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार शहरों से लेकर गांव तक विकास की राह पर तेजी से कार्य कर रही है। गांव गांव तक सड़क को जोड़ने और सड़क ठीक करने के लिए कार्य किया जा रहा है। पंजाब के CM मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने फ्लाइंग स्क्वाड का भी गठन किया है जिससे ग्रामीण लिंक सड़कों के नवीनीकरण की निगरानी रखी जा रही है। इसी बीच AAP पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के गाँवों को जोड़ती हुई सड़कों की फोटो साझा की है और बताया है कि 19,000 km की ऐसी सड़कें पूरे पंजाब में बन रही हैं।

Development in Punjab

Development in Punjab
Development in Punjab (source: social media)

पंजाब में गांव गांव तक  शानदार सड़कें बनाई रही है। इसी बीच सड़कों का कार्य पूरा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सड़कों की फोटो को साझा करते हुए कहा कि देखिए पंजाब में कितनी शानदार सड़कें बनाईं जा रही हैं और पूरे पंजाब में ऐसी ही शानदार सड़कें 19,000 km की बनाई जाएंगी जिससे शहर से गांव जाना आसान और आरामादायक होगा।

Road Development in Punjab: 3,425 करोड़ रुपये का बजट

पंजाब के CM भगवंत सिंह मान ने सड़कों को ठीक करने और नवीनीकरण के लिए 3,425 करोड़ रुपये का बजट रखा है। पूरे पंजाब में लगभग 19 हजार किलोमीटर तक रोड बनाई जाएगी सड़कों के रखरखाव का भी पूरा ध्यान दिया जाएगा और ठेकेदार को पांच साल तक सड़क का रखरखाव करना होगा। इस दौरान CM भगवंत सिंह ने बताया कि जनता के टैक्स से ही पंजाब के विकास का कार्य हो रहा है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सुधार हुआ है।

CM Flying Squad in Punjab: सीएम फ्लाइंग स्क्वाड का गठन

सीएम फ्लाइंग स्क्वाड का गठन
सीएम फ्लाइंग स्क्वाड का गठन (source: social media)

पंजाब में सड़कों का विकास तेजी से हो रहा है इसी बीच पंजाब में सीएम फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया गया है जिसका उद्देश्य माझा, दोआबा और मालवा के क्षेत्रों में गांव तक सड़क जोड़ना, सड़कों को रिपेयर करना और रखऱखाव करना शामिल है। पूरी टीम सड़कों पर होने वाले खर्चों की जवाबदेही और पारदर्शिता के लिए जिम्मेदार रखेगी। साथ ही सड़क का कार्य करने वाले ठेकेदारों और सड़क के रखरखाव का भी खास ध्यान रखेगी।

ALSO READ: चंडीगढ़ में 6 दिसंबर से भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×