धनतेरस को कार्तिक के कृष्ण पक्ष के 13वें चंद्र दिवस पर मनाया जाता है2023 में धनतेरस यानी आज के दिन मनाए जाएगाधनतेरस की शुरुआत सोना, चांदी, बर्तन या अन्य नई चीजें को खरीदने से होती हैआइए आपको सोना चांदी के खरीदने का शुभ मुहूर्त बताते हैंधनतेरस को मनाने का शुभ समय 10 नवंबर यानि आज 12:35 पर शुरू होगाप्रदोष काल में शिव जी की आराधना की जाती है, इसका समय शाम 5:30 से रात 8:08 बजे है