Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

धोनी और युवराज के विकल्प तलाशने होंगे : द्रविड़

NULL

07:46 PM Jun 20, 2017 IST | Desk Team

NULL

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि आईसीसी 2019 विश्वकप से पूर्व राष्ट्रीय टीम को महेंद्र सिंह धोनी और युवराज  सिंह की जगह बेहतर विकल्प तलाशने होंगे। अंडर-19 टीम के कोच द्रविड़ और पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर के अनुसार भारतीय टीम के विश्वकप से पूर्व अच्छे लेग स्पिनर और मध्यक्रम में चौथे और पांचवें क्रम पर बेहतर संयोजन तलाशने की भी जरूरत है।

Advertisement

source

पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि युवराज और धोनी को टीम से बाहर किया जाये लेकिन विश्वकप से पूर्व उनके विकल्प तैयार किये जाना जरूरी है। द्रविड़ ने कहा, ”चयनकर्ताओं और प्रबंधकों को इस बात का निर्णय करना होगा।”

source

उन्होंने कहा कि कुछ निर्णय खिलाड़ियों नहीं बल्कि प्रबंधन के हाथ में होते हैं और उन्हें भारतीय क्रिकेट के लिये एक सही रोड मैप तैयार करना होगा और इस बात पर विचार करना होगा कि क्या विश्वकप की टीम में इन दो खिलाड़ियों के लिये जगह होगी या फिर आप उपलब्ध प्रतिभाओं को परखना चाहते हैं।

source

उन्होंने कहा, ”बोर्ड ने विंडीज दौरे पर मजबूत टीम को उतारा है। लेकिन इस दौरे के लिये अंतिम एकादश में नये खिलाड़ियों के साथ प्रयोग किया जा सकता था। लेकिन यदि अभी नये खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया तो फिर समय नहीं होगा। हम जानते हैं कि युवराज और धोनी दोनों ही फिट खिलाड़ी हैं और दोनों अच्छा खेल रहे हैं। इस बारे में किसी को शिकायत नहीं है।”

source

लंदन में समाप्त हुई आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में भले ही धोनी और युवराज का प्रदर्शन संतोषजनक रहा हो लेकिन पूर्व क्रिकेटर आगरकर का मानना है कि इन दोनों की मौजूदगी से टीम संयोजन में असंतुलन पैदा हुआ है क्योंकि कुछ टीमों के पास नंबर छह पर ऑलराउंडर मौजूद हैं लेकिन भारतीय टीम में केवल बल्लेबाज हैं। आगरकर ने कहा, ”चार और पांचवां क्रम काफी अहम है।

source

विराट ने चैंपियंस ट्राफी में अतिरिक्त छठा बल्लेबाज उतारा। हमारे पास हार्दिक पांड्या हैं जो अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन रवींद्र जडेजा, अश्विन बल्लेबाजी नहीं कर सकते। भुवनेश्वर बल्लेबाजी कर सकते हैं। छठा बल्लेबाज विराट ने इसलिये उतारा क्योंकि वह चौथे और पांचवें नंबर के खिलाड़ी पर रनों के लिहाज से खास भरोसा नहीं कर सकते हैं।” उन्होंने कहा, ”युवराज और धोनी भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं, लेकिन विश्वकप 2019 के मद्देनजर क्या ये सही खिलाड़ी हैं।

source

हमारी टीम में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनपर गंभीरता से विचार होना चाहिये। हमें खुशी है कि रिषभ पंत जैसे नये खिलाड़ी को मौका दिया गया है। लेकिन विश्वकप में हम धोनी और युवराज दोनों को अंतिम एकादश में उतारने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं।” आगरकर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि धोनी और युवराज चौथे और पांचवें क्रम पर खेलने के लिये उपयुक्त खिलाड़ी हैं।

source

उन्होंने कहा, ”इन दो खिलाड़ियों की वजह से शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों पर काफी दबाव पैदा हो गया है। युवराज को भी चौथे क्रम के बजाय निचले क्रम पर बल्लेबाजी कराना ज्यादा बेहतर है।” मध्यक्रम में भारतीय टीम के पास हालांकि दिनेश कार्तिक और पंत के रूप में अच्छे विकल्प हैं जिन्हें विंडीज दौरे के लिये टीम में चुना गया है। मनीष पांडे और लोकेश राहुल के पास लेकिन रोहित शर्मा और शिखर धवन की मौजूदगी के रहते कुछ खास कर पाने की स्थिति नहीं है।

source

हालांकि अंतिम एकादश में जिन खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का खास मौका नहीं मिल पा रहा है उनमें केदार जाधव भी शामिल हैं। द्रविड़ ने कहा कि अब समय आ गया है जब जाधव को अधिक मौका दिया जाये। उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि जाधव को नंबर चार पर मौका दिया जा सकता है क्योंकि वह छठे नंबर के बल्लेबाज नहीं है। यदि वह इस क्रम पर अच्छा करते हैं तो अच्छा होगा।”

source

उन्होंने हार्दिक को भी अहम खिलाड़ी बताते हुये उन्हें अधिक मौके दिये जाने का समर्थन किया। वह कुछ मैचों में चौथे और पांचवें नंबर पर खेल चुके हैं और इस क्रम पर अच्छे ऑलराउंडर साबित हो रहे हैं। द्रविड़ और आगरकर ने साथ ही उंगलियों के स्पिन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के आगे भी सोचने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ”हम सपाट विकेट पर खेल रहे हैं जहां उनके लिये खेलना आसान नहीं है। यदि आपको मध्य ओवरों में विकेट चाहिये तो कलाई के स्पिनरों को उतारना होगा। ये स्पिनर सपाट विकेट पर विकेट ले सकते हैं। कुलदीप इसमें एक अच्छा विकल्प हैं और उन्हें और मौके देने चाहिये।”

Advertisement
Next Article