टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

धोनी को मेरा हेलीकॉप्टर शॉट पसंद आया : पांड्या

हेलीकॉप्टर शॉट को दोहराने वाले मुंबई इंडियन्स के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को उनका शाट खेलने का तरीका पसंद आया।

01:27 PM Apr 20, 2019 IST | Desk Team

हेलीकॉप्टर शॉट को दोहराने वाले मुंबई इंडियन्स के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को उनका शाट खेलने का तरीका पसंद आया।

नई दिल्ली : महेंद्र सिंह धोनी की पहचान बने हेलीकॉप्टर शॉट को दोहराने वाले मुंबई इंडियन्स के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को उनका शाट खेलने का तरीका पसंद आया। मौजूदा आईपीएल में हार्दिक अच्छी लय में लग रहे हैं और नौ मैचों में 194.64 के स्ट्राइक रेट के साथ 218 रन बना चुके हैं। उन्होंने गुरुवार रात को दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा के खिलाफ हेलीकॉप्टर शॉट का प्रभावी इस्तेमाल किया।

Advertisement

पच्चीस साल के हार्दिक ने 15 गेंद में 32 रन की पारी खेली जिससे मुंबई इंडियन्स ने पांच विकेट पर 168 रन बनाए और फिर 40 रन से जीत दर्ज की। हार्दिक ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए जिसमें से एक छक्का उन्होंने हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर जड़ा। इस शाट को धोनी ने लोकप्रिय बनाया है। हार्दिक के चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के दौरान भी धोनी के खिलाफ हेलीकॉप्टर शाट खेला था। उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मैच में हेलीकॉप्टर शाट खेलूंगा।

मैं नेट पर इसका अभ्यास कर रहा था। मैं धोनी के कमरे में गया और उनसे पूछा कि क्या आपको मेरा हेलीकॉप्टर शॉट खेलने का तरीका पसंद आया। उसने कहा कि यह अच्छा है। महत्वपूर्ण पारी खेलने के लिए मैन आफ द मैच चुने गए हार्दिक ने कहा कि वह गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां तक कि मैं स्वयं से कह रहा हूं कि मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी गेंद को इससे बेहतर तरीके से मारा है। मैं नेट पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मुझे इसका फायदा मिल रहा है।

Advertisement
Next Article