टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

धोनी ने बताई वजह, आखिर क्यों चहर और भज्जी को अपने से पहले भेजा बल्लेबाजी के लिए

NULL

02:57 PM May 21, 2018 IST | Desk Team

NULL

आर्ईपीएल 11 सीजन में रविवार को 56वां अंतिम मैच चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में खेला गया। यह मैच पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। किंग्स इलेवन पंजाब इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और पहले बल्लेबाती करते हुए उन्होंने 20 ओवरों में 153 रन बनाए थे।

Advertisement

उसके बाद सीएसकी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। किंग्स इलेवन पंजाब को यह मैैच काफी बड़े अंतर से जीतना था जिसके लिए वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी थी। किंग्स इलेवन पंजाब की शुरूआत ही खराब हुई थी औैर पंजाब ने सिर्फ 16 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए थे।

इसके बाद डेविड मिलर और मनोज तिवारी ने टीम को संभाला और एक साझेदारी की। आखिर के ओवरों में करुण नायार के शानदार 54 रनों के बाद भी किंग्स इलेवन पूरे ओवर खेले बगैर 153 रनों पर ढेर हो गई।

किंग्स इलेवन पंजाब को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इस मैच में 53 रनों से जीत हासिल करनी थी। और किंग्स इलेवन पंजाब ने कुछ इसी अंदाज में शुरूआत की और सीएसके के 27 रनों पर 3 विकेट झटक लिए। लेकिन इसके बाद पहले हरभजन सिंह और सुरेश रैना और दीपक चहर।

इसके बाद सुरेश रैना और दीपक चहर के बीच उपयोगी साझेदारी से सीएसके का स्कोर 100 के पार हो गया। इसके बाद सुरेश रैना ने धोनी के साथ मिलकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। रैना ने 61 रनों की पारी खेली।

“अगर आप गेंदबाजी क्रम को देखो तो ये कुछ स्विंग कर रही थी। इस तरह के मैच में जहां पर बहुत स्विंग को रही हो आप विकेट लेना चाहेंगे। हमने इस कारण भज्जी और चहर को भेजा, क्योंकि हमें पता था, कि वह निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए बाउंसर्स और आउट कटर्स की कोशिश करेंगे. उन्हें स्विंग गेंदबाजी नहीं होगी।”

“सभी फील्डर्स ऊपर थे तो मैंने बड़े शॉट के लिए भेज दिया। हमारे पास लोगों का ऐसा समूह है जो खिलाड़ियों के बहुत करीब है। इस तरह से ये कप्तान के लिए आसान हो जाता है। साथ ही हमारी बहुत अच्छी टीम है। पहले एडिशन के साथ ही हमने खिलाड़ी रखे और उन्होंने प्रदर्शन किया-अश्विन, बोलिंजर, मोहित।”

“सबसे बड़ी चुनौती तो ये थी कि दो साल से जो खिलाड़ी आपके साथ नहीं है उन्हें एकजुट करना। हम इस तरह की प्रक्रिया को सही मानते हैं, क्योंकि इसी से वो आपको परिणाम देंगे। मुझे फाइनल मैच याद है जहां पर कुछ गलत हुआ था। आपको जहां गलत हुआ उसे याद करने की जरूरत है। आप निश्चित दिन पर अपना बेस्ट देते हैं, क्योंकि हर कोई जीत चाहता है।”

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Advertisement
Next Article