Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

धोनी का बल्ला बैट चेक में फेल, फिर भी अंपायर ने खेलने की दी इजाज़त – वायरल हुआ वीडियो

धोनी का बल्ला बैट चेक में फेल, फिर भी खेल जारी

07:36 AM May 04, 2025 IST | Juhi Singh

धोनी का बल्ला बैट चेक में फेल, फिर भी खेल जारी

आईपीएल 2025 में खेले गए आरसीबी बनाम सीएसके के हाई वोल्टेज मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी बल्लेबाज़ी करने उतरे, तो मैदान पर अंपायर द्वारा उनके बल्ले की जांच की गई। इस जांच के दौरान उनका बैट नियमों की कसौटी पर खरा नहीं उतरा और बैट चेक में फेल हो गया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

दरअसल, सीएसके को इस मैच में आरसीबी ने 214 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। जब 17वें ओवर में चेन्नई ने लगातार दो विकेट गंवा दिए, तब एमएस धोनी की मैदान पर एंट्री हुई। जैसे ही धोनी मैदान में आए, स्टेडियम धोनी-धोनी की गूंज से गूंज उठा। लेकिन खेल शुरू होने से पहले ही अंपायर ने उनके बैट को मापने के लिए गेज का इस्तेमाल किया। गजब की बात यह रही कि धोनी का बल्ला गेज से पूरी तरह से नहीं गुजरा, जिससे वह नियम के मुताबिक बैट चेक में फेल हो गए। इसके बाद धोनी ने खुद गेज लेकर बल्ला मापने की कोशिश की, लेकिन परिणाम वही रहा। फिर भी मैदान में मौजूद अंपायर ने धोनी को खेलने की अनुमति दे दी, जिससे यह वाकया और भी चर्चित हो गया।

क्या कहते हैं नियम?

आईसीसी और आईपीएल के नियमों के अनुसार, किसी भी बल्ले की अधिकतम चौड़ाई 10.79 सेंटीमीटर, मोटाई 6.7 सेंटीमीटर और किनारों की मोटाई 4 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। बल्ले की अधिकतम लंबाई 96.4 सेंटीमीटर तय की गई है। ऐसे में धोनी का बल्ला इन मापदंडों से थोड़ा बाहर नजर आया। बता दें इस मैच में धोनी ने 8 गेंदों में 12 रन बनाए और उन्हें यश दयाल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। चेन्नई सुपर किंग्स यह मुकाबला बेहद करीबी अंतर से – महज 2 रनों से हार गई। इस हार के साथ सीएसके की यह सीजन की 9वीं हार बन गई।

वहीं, इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। आरसीबी ने अब तक 11 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है और 16 अंकों के साथ उनका नेट रन रेट 0.482 पहुंच गया है। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की टीम अब दूसरे स्थान पर खिसक गई है, जिसका नेट रन रेट 1.274 है।

Advertisement
Next Article