ध्रुव का शतक, भारत ने जीता अंडर-19 खिताब
भारतीय टीम ने 50 ओवर में सात विकेट पर 259 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को 43.1 ओवर में 190 रन पर निपटा दिया।
09:26 AM Jan 10, 2020 IST | Desk Team
डरबन : विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (101) के शानदार शतक और उनकी तिलक वर्मा (70) के साथ चौथे विकेट के लिये 164 रन की बेशकीमती साझेदारी के बाद अथर्व अंकोलेकर के 31 रन पर चार विकेट की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चार देशों के अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में गुरूवार को 69 रन से हराकर खिताब जीत लिया।
Advertisement
भारतीय टीम ने 50 ओवर में सात विकेट पर 259 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को 43.1 ओवर में 190 रन पर निपटा दिया। भारत ने इस टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए खिताब जीता और 17 जनवरी से होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिया अपना दावा पुख्ता कर लिया।
भारत ने टॉस गंवाया और उसे पहले बल्लेबाजी के लिये उतरना पड़। भारत की शुरूआत बेहद खराब रही और सातवें ओवर तक उसके तीन विकेट मात्र 13 रन पर गिर गये। यशस्वी जायसवाल अपना खाता नहीं खोल सके जबकि दिव्यांश सक्सेना 6 और कप्तान प्रियम गर्ग 2 रन बनाकर आउट हो गये। ऐसी नाजुक स्थिति में ध्रुव और तिलक ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिये 164 रन की बड़ साझेदारी की।
तिलक ने 103 गेंदों पर 70 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया। तिलक का विकेट 177 के स्कोर पर गिरा। ध्रुव ने फिर सिद्धेश वीर के साथ पांचवें विकेट के लिये 38 रन जोड़। ध्रुव अपना शतक पूरा करने के बाद आउट हुये। उन्होंने 115 गेंदों पर 101 रन में आठ चौके और दो छक्के लगाये।
Advertisement