W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dhurandhar की सक्सेस के बीच खड़ा हुआ नया विवाद, आखिर Deepika क्यों नहीं कर रही Ranveer की मूवी को Promote?

01:06 PM Dec 12, 2025 IST | Yashika Jandwani
dhurandhar की सक्सेस के बीच खड़ा हुआ नया विवाद  आखिर deepika क्यों नहीं कर रही ranveer की मूवी को promote
Dhurandhar New Controversy

Dhurandhar New Controversy: आदित्य धर के निर्देशन में बनी एक्शन-स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रणवीर सिंह की शानदार परफॉर्मेंस की हर तरफ तारीफ हो रही है और फिल्म कई शहरों में हाउसफुल चल रही है। दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने इसे रणवीर के करियर की सबसे इम्प्रेससिवे फिल्मों में से एक बताया है।

Advertisement

Dhurandhar New Controversy: दीपिका पादुकोण पर उठे सवाल?

Dhurandhar New Controversy
Dhurandhar New Controversy (Credit: Social Media)

लेकिन फिल्म की सक्सेस के बीच सोशल मीडिया पर एक अलग ही बहस देखने को मिल रही है। बता दें, फिल्म की सक्सेस के बाद सोशल मीडिया पर नेटजेन्स जमकर सवाल उठा रहे है कि दीपिका पादुकोण ने अभी तक अपने पति अपने पति रणवीर की फिल्म को लेकर कोई भी रिएक्शन क्यों नहीं दिया है। इसके साथ ही दर्शक ये भी सवाल उठा रहे है कि आखिर दीपिका अपने ही पति की फिल्म को क्यों प्रोमोट नहीं कर रही है?

Advertisement

Deepika padukone news: "दीपिका पादुकोण का कोई पोस्ट देखा है?"

Deepika padukone news
Deepika padukone news (Credit: Social Media) 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कई यूज़र्स ने कहा कि दीपिका ने धुरंधर को लेकर एक भी पोस्ट नहीं की। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने इसे एक्टर को न सपोर्ट करने जोड़ दिया है। एक यूज़र ने लिखा, “क्या किसी ने दीपिका पादुकोण का कोई पोस्ट देखा है? न फिल्म पर, न रणवीर पर, कुछ भी नहीं!” दूसरे यूजर ने पूछा, “दीपिका, अपने पति की परफॉर्मेंस पर आपकी क्या राय है?”

Advertisement

इन सवालों पर लगातार रिएक्शंस आने लगे और दीपिका की चुप्पी को लेकर बिना बात का विवाद खड़ा हो गया। लेकिन क्या वाकई दीपिका रणवीर को सपोर्ट नहीं कर रही है। इस बात में कितनी सच्चाई है चलिए आपको बताते है।

डिलीट हुई दीपिका को पोस्ट

Deepika Padukone
Deepika Padukone (Credit: Social Media) 

सोशल मीडिया पर फैल रही इन ख़बरों के बीच जानकारी सामने आई है कि दीपिका ने रणवीर सिंह और ‘धुरंधर’ की पूरी टीम के लिए कई सपोर्टिव पोस्ट किए थे। फर्क बस इतना है कि वे इंस्टाग्राम स्टोरीज़ थीं, जो 24 घंटे में ऑटोमैटिक डिलीट हो जाती हैं। उनकी एक स्टोरी में भारतीय तिरंगे की फोटो थी, जिस पर “भारत माता की जय” लिखा था और साथ में #Dhurandhar हैशटैग भी था।

फिल्म को लेकर क्या बोली दीपिका?

Deepika Padukone
Deepika Padukone (Credit: Social Media)

वही अपनी दूसरी पोस्ट में उन्होंने फिल्म और रणवीर की परफॉर्मेंस की खुलकर तारीफ करते हुए लिखा था “धुरंधर देख ली है और इसके 3 घंटे 34 मिनट में इसका हर मिनट इसके लायक है! अगर अब तक नहीं देखी, तो थिएटर में जाकर जरूर देखो! रणवीर, मुझे तुम पर बहुत गर्व है। पूरी टीम को बधाई!" हालाँकि इस स्टोरी के 24 घंटे में डिलीट हो जाने की वजह से लोगों ने दीपिका को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

Ranveer Singh Success: धुरंधर की स्टारकास्ट

Ranveer Singh Success
Ranveer Singh Success (Credit: Social Media) 

बता दें, रणवीर सिंह के साथ ‘धुरंधर’ में कई बड़े सितारों ने अहम भूमिकाएँ निभाई हैं. संजय दत्त अपनी दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस के साथ एक रहस्यमयकिरदार में नज़र आ रहे है। वहीं अक्षय खन्ना इस फिल्म में मुख्य विलेन के रूप में नज़र आ रहे है, जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही आर. माधवन का हाई-रैंकिंग इंटेलिजेंस ऑफिसर का रोल काफी इम्पैक्टफुल लग रहा है। अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन भी इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से फिल्म में एक छाप छोड़ते नज़र आ रहे है।

Ranveer Singh Success
Dhurandhar New Controversy (Credit: Social Media) 

सोशल मीडिया पर फैली इन अफवाहों के बीच ये तो साफ़ हो गया है कि दीपिका का रणवीर की फिल्म को सपोर्ट न करने का दावा फास्टलेस है। लेकिन क्या दीपिका या रणवीर के इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते है या नहीं ये देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें: Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: क्या अपनी कॉमेडी से Kapil Sharma एक बार फिर दर्शकों का जीत पाएंगे दिल?

Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
Advertisement
×