Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: क्या अपनी कॉमेडी से Kapil Sharma एक बार फिर दर्शकों का जीत पाएंगे दिल?
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: किस किसको प्यार करूं 2 आज यानि 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है, जो कि एक हल्की‑फुल्की रोमांटिक कॉमेडी है। फिल्म की कहानी मोहन शर्मा (Kapil Sharma) के इर्द‑गिर्द घूमती है, जो अपनी प्रेमिका सानिया (Hira Warina) से शादी करने के लिए तीन अलग‑अलग धर्मों की महिलाओं से विवाह कर लेता है. बता दें, हिंदू, मुस्लिम और ईसाई वाला ये ट्रिपल मैरिज का जाल इस कहानी को और इंटरस्टिंग बनाता है। वहीं अनुकल्प गोस्वामी ने इस साधारण सी कहानी को बेहद ही प्रभावी ढ़ग से बड़े पर्दे पर उतारा है, जो इस कहानी को और खास बनाता है।
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Story: निर्देशन और कहानी

अनुकल्प गोस्वामी की सरल निर्देशना और तेज़ टेम्पो को सराहा गया है। कहानी में कई बार लॉजिक की कमी महसूस हो सकती है, परन्तु यह कॉमेडी की शैली के हिसाब से सामान्य माना गया है।
Kis Kisko Pyaar Karoon Cast: अभिनय

कपिल शर्मा ने इस फिल्म में अपनी कॉमेडी टाइमिंग जान डाल दी है, जो इस फिल्म को और खास बनाता है। मनजोत सिंह (Hubby) और त्रिधा चौधरी (तीसरी पत्नी) ने भी फिल्म में खूब हंसाया है। हीरा वरीना, पारुल गुलाटी, आयशा खान ने इस फिल्म में डिसेन्ट काम किया, जबकिअसरानी का कैमिया इस फिल्म को एक अलग मोड़ देता है।
View this post on Instagram
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: म्यूजिक

Ravi Yadav की cinematography satisfactory है, परन्तु production design थोड़ा loud है। Music में “Phurrr” सबसे यादगार ट्रैक है, बाकी गाने औसत रहे।ओवरआल फिल्म एक “light‑hearted, massy laugh‑riot” है, जो 90 के दशक की कॉमेडी की याद दिलाती है। अगर आप साफ‑सुथरी, family‑friendly कॉमेडी देखना चाहते हैं और धर्म‑संबंधी jokes को ignore कर सकते हैं, तो यह एक बार देखी जा सकती है। Punjab Kesari.com इस फ़िल्म को देता है 3 ⭐️
ये भी पढ़ें: हेमा मालिनी ने दिल्ली में रखी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट, अमित शाह सहित कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

Join Channel