Did You Know: ताजमहल का पुराना नाम क्या है?
Did You Know: ताजमहल का पुराना नाम जानकर आप रह जाएंगे हैरान…
04:02 AM Nov 30, 2024 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
यूपी के आगरा में स्थित ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में शामिल है
दुनिया भर से लोग ताजमहल देखने के लिए आते हैं
ताजमहल को प्यार की निशानी भी कहा जाता है
यह इमारत मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवायी थी
मुमताज महल की कब्र भी ताजमहल में स्थित है
जब मुमताज महल को दफन किया गया, तो ताजमहल का नाम कुछ और था
मुमताज महल की दफनाई जाने के समय शाहजहां ने इसे ‘रऊजा-ए-मुनव्वरा’ नाम दिया था
बाद में इस इमारत का नाम बदलकर ताजमहल रख दिया गया
ताजमहल का निर्माण 1632 में शुरू हुआ और 1648 में पूरा हुआ, इसका डिजाइन उस्ताद अहमद लाहौरी ने किया था
Advertisement