Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तृणमूल में मतभेद उजागर, नेता ने कहा वह अनारूल को सभी पदों से हटाना चाहते थे लेकिन रोक दिया

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में पिछले सप्ताह हुए हत्याकांड को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में मतभेद भी खुलकर सामने आ गये हैं।

10:15 PM Mar 31, 2022 IST | Desk Team

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में पिछले सप्ताह हुए हत्याकांड को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में मतभेद भी खुलकर सामने आ गये हैं।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में पिछले सप्ताह हुए हत्याकांड को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में मतभेद भी खुलकर सामने आ गये हैं। पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह चाहते थे कि इस मामले में गिरफ्तार किये गये अनारूल हुसैन को पार्टी संगठन के सभी पदों से हटाया जाए लेकिन स्थानीय विधायक आशीष बनर्जी ने ऐसा नहीं होने दिया।
Advertisement
तृणमूल नेता को किया गया हैं हिंसा के आरोप में गिरफ्तार 
पिछले सप्ताह जिले में रामपुरहाट शहर के समीप बोगतुई गांव में आठ लोगों को जिंदा जला दिया गया था जबकि बुरी तरह झुलस गये एक अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया था। संदेह है कि तृणमूल के एक पंचायत अधिकारी की हत्या के फलस्वरूप यह घटना घटी। जिले के तारापीठ के इस नरसंहार के कुछ दिन बाद रामपुरहाट ब्लॉक -1 के अध्यक्ष हुसैन को गिरफ्तार किया गया।
अनारूल को पद पर बनाए रखने के लिए मंत्री आशीष बनर्जी ने किया अनुरोध – अनुब्रत मंडल जिलाध्यक्ष 
मंडल ने कहा, ‘‘ पार्टी में अनारूल जिन पदों पर थे , मैं चाहता था कि उन्हें उनसभी पदों से हटा दिया जाए। मुझे उनके विरूद्ध कई शिकायतें मिली थीं। लेकिन स्थानीय विधायक एवं राज्य के मंत्री आशीष बनर्जी ने मुझसे पंचायत चुनाव तक उन्हें बनाये रखने का अनुरोध किया। बनर्जी वरिष्ठ नेता हैं।’’बनर्जी ने कहा है कि उन्होंने पार्टी ‘संगठन के हित’ को ध्यान में रखकर ऐसा किया।
कांग्रेस का आरोप मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए आरोप प्रत्यारोप का खेल’ खेल रहे तृणमूल नेता  
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्थानीय नेताओं से बातचीत करने के बाद ही ऐसा अनुरोध किया। यह संगठनात्मक निर्णय था।’’ तृणमूल महासचिव कुणाल घोष ने यह कहते हुए इस विषय पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वह स्थानीय नेताओं से बातचीत करने से पहले कुछ नहीं कह पायेंगे। हालांकि भाजपा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का बयान दर्शाता है कि वह मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलने की कोशिश कर रही है।
तृणमूल कांग्रेंस नेता अपनी खाल बचाने का कर रहे प्रयास 
भाजपा प्रवक्ता शामिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘ हर व्यक्ति जानता है कि अनुब्रत मंडल बीरभूम में सबसे प्रभावशाली हैं। तृणमूल खेमे से जिस तरह के बयान आ रहे हैं, वे बस यह साबित करते हैं कि उनके नेता अपनी खाल बचाने का प्रयास कर रहे हैं।’’ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने भी कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस अब अंतर्युद्ध में लगी है…. बल्कि उसे यह खुलासा करना चाहिए कि किसने इस नरसंहार को होने दिया।’’
 
Advertisement
Next Article