W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजस्थान विधानसभा में बाल दिवस से स्कूली बच्चों के लिए खुलेगा Digital Museum

राजस्थान विधानसभा में नवनिर्मित राजनैतिक आख्यान डिजिटल संग्रहालय 14 नवंबर से स्कूली बच्चों के लिए खुलेगा। बाद में इसे आम जनता के लिए भी खोलने की योजना है।

04:21 PM Nov 11, 2022 IST | Desk Team

राजस्थान विधानसभा में नवनिर्मित राजनैतिक आख्यान डिजिटल संग्रहालय 14 नवंबर से स्कूली बच्चों के लिए खुलेगा। बाद में इसे आम जनता के लिए भी खोलने की योजना है।

राजस्थान विधानसभा में बाल दिवस से स्कूली बच्चों के लिए खुलेगा digital museum
राजस्थान विधानसभा में नवनिर्मित राजनैतिक आख्यान डिजिटल संग्रहालय 14 नवंबर से स्कूली बच्चों के लिए खुलेगा। बाद में इसे आम जनता के लिए भी खोलने की योजना है। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने बताया कि इस डिजिटल संग्रहालय को 14 नवंबर, बाल दिवस से स्कूली बच्चों के लिए खोला जाएगा और पहले महीने में बच्चों के प्रवेश नि:शुल्क होगा। 
प्रक्रियाओं व नियमों का अंतिम रूप
उन्होंने कहा कि बाद में शुल्क आदि तय कर इसे आम लोगों के लिए भी खोलने की भी योजना है और इस दिशा में प्रक्रियाओं व नियमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जोशी ने कहा कि इस अत्याधुनिक डिजिटल संग्रहालय का उद्देश्‍य राजस्‍थान के गौरवशाली राजनीतिक इतिहास को प्रदर्शित करने के साथ-साथ आम नागरिक को राजनीतिक कार्यवाहियों और व्‍यवस्‍थाओं से अवगत भी कराना है।
आम नागरिक को राजनीतिक कार्यवाहियों और व्‍यवस्‍थाओं से अवगत भी कराना
उल्लेखनीय है कि जयपुर स्थित विधानसभा भवन में बनाए गए इस डिजिटल संग्रहालय में राजस्‍थान की राजनीतिक विरासतों का डिजिटल प्रदर्शन रोचक तरीके से किया गया है। दो मंजिला संग्रहालय राजस्थान के विधानसभा अध्यक्षों एवं मुख्यमंत्रियों के जीवन बिन्दुओं से भी परिचित कराएगा। इसमें राजस्थान की गौरवमयी गाथा, मौजूदा राजस्थान व उसकी संरचना, राज्य के निर्माण में सहभागी रहे जन नेताओं व निर्माताओं के योगदान के बारे में नवीनतम तकनीकों के बारे में बताया गया है। इस डिजिटल संग्रहालय का औपचारिक लोकार्पण 16 जुलाई को भारत के तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन. वी. रमण ने किया था।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×