पटियाला में Diljit Dosanjh की शूटिंग के बीच भीड़ बेकाबू, पुलिस को संभालना पड़ा मामला
Diljit Dosanjh: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर Diljit Dosanjh एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनकी नई फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हंगामा है। सोशल मीडिया से लेकर लोकल न्यूज तक हर जगह इस घटना की चर्चा देखी जा रही है। बीते कुछ दिनों से दिलजीत पटियाला में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन 9 दिसंबर को शूटिंग लोकेशन पर अचानक अफरा-तफरी मच गई और मामला विवाद में बदल गया।
शूटिंग के दौरान अचानक बिगड़ा माहौल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Diljit Dosanjh और निर्देशक इम्तियाज अली अपनी नई फिल्म का एक महत्वपूर्ण सीन पंजाब के पटियाला के किला चौक इलाके में शूट कर रहे थे। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ देर बाद स्थिति अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई।
जब भीड़ बढ़ी और लोग शूटिंग लोकेशन के आस-पास जमा होने लगे, तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई और वहां मौजूद टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा।
उर्दू बोर्ड बने विवाद की वजह
हंगामे की असली वजह फिल्म सेट की सजावट बताई जा रही है। शूटिंग के दौरान प्रोडक्शन टीम ने लोकेशन को फिल्म के मुताबिक तैयार करने के लिए आसपास की दुकानों के बाहर उर्दू में लिखे बोर्ड लगा दिए थे। फिल्म सेट तैयार करते समय कुछ देर के लिए पूरा इलाका बंद किया गया। जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने के लिए पहुंचे, तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। सिक्योरिटी की यही रोक-टोक विवाद की शुरुआत बन गई। दुकानदारों और सिक्योरिटी के बीच पहले बहस हुई, फिर यह बहस देखते ही देखते बड़ी भीड़ में बदल गई और माहौल और भी खराब हो गया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, फिर शुरू हुई शूटिंग
जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, हालात बिगड़ते गए। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम तुरंत पहुंची और माहौल को शांत कराने में जुट गई।
पुलिस ने भीड़ को हटाया, दुकानदारों को समझाया और दोनों पक्षों को शांति रखने की अपील की। इसके बाद Diljit Dosanjh की फिल्म की शूटिंग को दोबारा शुरू कराया गया और स्थिति सामान्य हो गई।