भारत में शराब बैन को लेकर Diljit Dosanjh का खुला चैलेंज, बोले- 'जिंदगी में नहीं गाऊंगा शराब पर गाना’
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी टूर पर हैं. उनके कॉन्सर्ट देश के अलग-अलग स्टेट्स में आयोजित किए जा रहे हैं. जहां भारी संख्या में फैंस भी पहुंच रहे हैं. हाल ही में अपने हैदराबाद कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर ने सरकार को खुली चुनौती दी है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दिलजीत ने सरकार पर कसा तंज
वायरल हो रहे वीडियो में दिलजीत सरकार पर तंज करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘एक खुशखबरी ये है कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है’. ये सुनकर उनके फैंस हूटिंग करने लगे. फिर दिलजीत कहते हैं, ‘एक और बड़ी खुशखबरी है. वो ये कि आज भी मैं शराब पर कोई गाना नहीं गाऊंगा’. फिर उन्होंने पूछा, ‘क्या तुम लोग जानते हो, क्यों नहीं गाऊंगा? इसलिए नहीं गाऊंगा क्योंकि गुजरात ड्राई स्टेट है. वैसे, मैंने डिवोशनल गाने भी कई गाए हैं. पिछले 10 दिनों में मैंने दो गाने गाए, एक शिव बाबा पर और दूसरा गुरुनानक बाबा पर’.
नोटिस मिलने पर जाहिर किया गुस्सा
सिंगर आगे कहते हैं, ‘लेकिन किसी ने इस पर बात नहीं की. हर कोई टीवी पर बैठकर ‘पटियाला पेग’ पर चर्चा कर रहा है. एक एंकर कह रहे थे कि अगर कोई एक्टर आपको अलग से बोले तो आप उसे बदनाम कर देते हो. लेकिन सिंगर को आप शराब पर गाने के लिए फेमस कर रहे हो. मैं किसी को फोन करके नहीं बोल रहा कि आपने पटियाला पेग लिया या नहीं. मैं बस गाना गा रहा हूं. बॉलीवुड में शराब पर कई गाने हैं, मेरा एक गाना है और कुछ गाने होंगे बस’. दिलजीत ने कहा कि वो शराब पर गाने नहीं गाएंगे. उन्होंने बताया कि वो खुद शराब नहीं पीते’.
दिलजीत दोसांझ का खुला चैलेंज
उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के सितारे शराब की एडवरटाइजमेंट करते हैं, लेकिन वो ऐसा नहीं करते. उन्होंने यह भी कहा कि वो जहां भी जाते हैं, चुपचाप अपना शो करते हैं और चले जाते हैं, लेकिन लोग उन्हें क्यों परेशान करते हैं. उन्होंने एक मूवमेंट शुरू करने की बात की, जिसमें अगर सभी राज्य खुद को ड्राय स्टेट घोषित कर दें, तो वो अपनी लाइफ में शराब पर कोई गाना नहीं गाएंगे. दिलजीत ने ये भी कहा कि कोरोना के दौरान सब कुछ बंद हो गया था, लेकिन शराब के ठेके नहीं बंद हुए. उन्होंने यूथ को पागल नहीं बनाने की बात की.