दिलप्रीत सिंह ने वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग में जीता गोल्ड मैडल , कोच सौरभ कटारिया को दिया जीत का श्रेय
दिल्ली के शाह ओडिटोरियम में बॉडी बील्डिंग स्पोर्ट एसोसिएशन की तरफ से वर्ड डायमंड बॉडी बील्डिंग कप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अलग अलग राज्य से बॉडी बिल्डर्स हिस्सा लेने आये थे। दस नवंबर को इसका आयोजन किया गया था। जिसमें कुल अठारह प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया था। इंडिया फिटनेस बार्डी बील्डिंग एसोसिएशन की तरफ से कराई गई।
इससे पहले इंडिया फिटनेस बार्डी बील्डिंग एसोसिएशन i.f.b.a की तरफ से चार नवंबर में बार्डी बील्डिंग प्रतियोगिता कराई गई थी । इस प्रतियोगिता में भी दिलप्रीत सिंह ने गोल्ड मैडल सैर्टिफिकेट अपने नाम किय । इसी तरह से तमाम ईनाम सिंह ने अपने नाम किए हैं। 
सिंह ने कोच को दिया जीत का श्रेय
सिंह अपने जीत का श्रेय जिम के कोच सौरभ कटारिया को दे रहे हैं। उनका कहना है कि कई सालों से उनेहोंने मेरे उपर मेहनत की है। वही मेहनत रंग लाई है। आगे भी हम बड़ी प्रतियोगीता में हिस्सा लेंगे तैयारी जोरो पर है हम आगे भी इसी तरह जीत कर अपने भारत देश का नाम रौशन करेंगे। बार्डी बील्डिंग बेहद मुश्किल है काफी अनुशासन में रहकर तैयारी करनी पड़ती है। इस दौरान कई चुनौतियां आती है जिसका सामना करते हैं।

Join Channel