Dinga Dinga Virus: दुनिया में नए वायरस ने दी दस्तक, सामने आए 300 मामले
Dinga Dinga Virus: दुनिया में एक नया वायरस आया है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है…
11:22 AM Dec 20, 2024 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
दुनियाभर में एक नया वायरस सामने आया है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है
इस वायरस का नाम डिंगा-डिंगा है
यह बीमारी अफ्रीका के युगांडा में पाई गई है
‘डिंगा डिंगा’ का मतलब नाचना होता है
यह बीमारी खासकर युगांडा के बुंडीबुग्यो जिले की महिलाओं और लड़कियों को प्रभावित कर रही है
डिंगा-डिंगा वायरस से पीड़ित लोगों को तेज बुखार, कमजोरी और कभी-कभी लकवा भी हो सकता है
इससे ग्रसित लोग चलने और खड़े होने में समस्या का सामना करते हैं, लेकिन अब तक कोई मौत नहीं हुई है
यह बीमारी केवल बुंडीबुग्यो जिले में ही पाई गई है, जहां लगभग 300 मामले रिपोर्ट किए गए हैं
Advertisement