For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jigra के फ्लॉप होने पर निर्देशक Vasan Bala ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने Alia Bhatt को निराश...

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हालिया फिल्म जिगरा बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा कारोबार नहीं कर पाई। फिल्म का हाल विक्की विद्या की वो वाला वीडियो से भी बुरा रहा। लाखों में सिमटी इस फिल्म ने 7 से 8 दिनों में ही औसत कलेक्शन कर लिया और अब डायरेक्टर वासन बाला ने फिल्म की असफलता पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जानिए उन्होंने क्या कहा।

05:35 AM Oct 19, 2024 IST | Priya Mishra

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हालिया फिल्म जिगरा बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा कारोबार नहीं कर पाई। फिल्म का हाल विक्की विद्या की वो वाला वीडियो से भी बुरा रहा। लाखों में सिमटी इस फिल्म ने 7 से 8 दिनों में ही औसत कलेक्शन कर लिया और अब डायरेक्टर वासन बाला ने फिल्म की असफलता पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जानिए उन्होंने क्या कहा।

jigra के फ्लॉप होने पर निर्देशक vasan bala ने तोड़ी चुप्पी  बोले  मैंने alia bhatt को निराश

एक्ट्रेस आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ (Jigra) इसी महीने 10 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। ‘जिगरा’ की ओपनिंग काफी खराब बताई जा रही है, साथ ही कहा जा रहा है कि ये फिल्म आलिया के 10 साल के करियर की सबसे खराब ओपनिंग वाली फिल्म रही है।

रिलीज से पहले विवादों का करना पड़ा सामना

आलिया भट्ट की हालिया फिल्म जिगरा को रिलीज से पहले कई विवादों का सामना करना पड़ा, जिसका असर इसके बॉक्स ऑफिस नतीजों पर पड़ा। फिल्म के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद, निर्माता करण जौहर ने निर्देशक वासन वाला को अपना अटूट समर्थन दिखाया। वासन बाला ने सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की इंस्टाग्राम स्टोरी से एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने फिल्म और इसके निर्माताओं के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। करण ने भी इसे रीपोस्ट किया और कैप्शन जोड़ा।

वासन बाला के करियर पर लटक रही तलवार

इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद वासन बाला ने अपने करियर की दिशा के बारे में भी बात की है। वासन वाला ने कहा कि हां, मेनस्ट्रीम फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सक्सेस काफी अहमियत रखती है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में मुझे अच्छा काम करने का मौका मिलेगा। साथ ही फ्लॉप फिल्मों के बाद असुरक्षा भी आती है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि आगे भी लोगों को मेरा काम पसंद आएगा। आलिया भट्ट स्टारर फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। जिगरा ने रिलीज के पहले हफ्ते में 22.45 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये था और पब्लिसिटी के लिए भी अलग से पैसे खर्च किए गए थे। फिल्म ने कुल 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जिगरा में आलिया और वेदांग भाई-बहन का किरदार निभा रहे हैं और लोगों को उनकी केमिस्ट्री भी पसंद आई है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×