W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार विधान परिषद में हल्के फुल्के अंदाज में हुई ‘नीतीश के डीएनए’ पर चर्चा

बिहार विधान परिषद में बृहस्पतिवार को प्रतिपक्ष के नेता और भाजपा सदस्य सम्राट चौधरी ने बातचीत के दौरान हल्के फुल्के अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में उनके ‘‘डीएनए’’ पर चर्चा की।

04:14 AM Aug 26, 2022 IST | Shera Rajput

बिहार विधान परिषद में बृहस्पतिवार को प्रतिपक्ष के नेता और भाजपा सदस्य सम्राट चौधरी ने बातचीत के दौरान हल्के फुल्के अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में उनके ‘‘डीएनए’’ पर चर्चा की।

बिहार विधान परिषद में हल्के फुल्के अंदाज में हुई ‘नीतीश के डीएनए’ पर चर्चा
Advertisement
बिहार विधान परिषद में बृहस्पतिवार को प्रतिपक्ष के नेता और भाजपा सदस्य सम्राट चौधरी ने बातचीत के दौरान हल्के फुल्के अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में उनके ‘‘डीएनए’’ पर चर्चा की।
Advertisement
सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया है कि पाला बदलना बिहार के डीएनए में शामिल है।
Advertisement
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए नीतीश की उपस्थिति में भाजपा नेता ने कहा कि इनको भी पता नहीं है कि मुख्यमंत्री कल (भविष्य में) क्या करने वाले हैं ।
Advertisement
उन्होंने तेजस्वी के बारे में कहा, ‘‘ये तो मेरे छोटे भाई की तरह हैं। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि आप सचेत रहिए । हम लोगों ने तो कई बार इनको देख लिया है।
इस बातचीत के दौरान नीतीश हंसते हुए दिखाई दिए।
इससे पहले मुख्यमंत्री की पार्टी जदयू के सदस्य गुलाम गौस ने मजाहिये लहजे में राज्य में नाटकीय राजनीतिक घटनाक्रम (नीतीश का भाजपा के साथ नाता तोडकर महागठबंधन के साथ सरकार बनाना) की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘हम समाजवादी दो साल से अधिक समय तक एक साथ नहीं रह सकते हैं लेकिन हम एक साल से अधिक समय तक अलग नहीं रह सकते हैं। यही कारण है कि हमने (जदयू और राजद) हाथ मिलाया है। मैं भाजपा में अपने दोस्तों से कहूंगा कि हिम्मत न हारें। कौन जानता है कि कल क्या होने वाला है।’’
गौस की उक्त टिप्पणी पर जदयू के विजय कुमार चौधरी ने कहा, ‘‘ मैं गौस साहब द्वारा कही बातों में केवल इतना बदलाव करना चाहता हूं कि हम लोग उनके द्वारा बताए गए कारणों से एकसाथ नहीं हुए हैं बल्कि इसबार पूरे संकल्प से लंबे समय तक साथ रहने के लिए साथ हुए हैं । इसबार एक साल वाली बात नहीं है ।’’
सम्राट चौधरी जिनके पिता शकुनि चौधरी नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी थे, ने नीतीश की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘हम तो दूसरी पीढी हैं जो इनसे बार-बार ‘‘मार खा रहे हैं । इसलिए हम जानते हैं ।’’
विजय चौधरी ने भाजपा नेता को शायराना अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ‘‘इस दल से उस दल तक, आप दलदल में समाप्त हो गए।’’
सम्राट चौधरी ने अगले लोकसभा और बिहार विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए दावा किया कि 2024 और 2025 में दलदल में ही कमल खिलेगा।
सदन के सभापति जिन्होंने बृहस्पतिवार को ही पदभार संभाला था, ने कहा कि आज विवाद का दिन नहीं है, इसके लिए आगे काफी समय मिलेगा।
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×