युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच अनबन, तलाक की आई खबरें
इंस्टाग्राम पर अनफॉलो के बाद चहल-धनश्री के तलाक की खबरें
भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच अनबन होने की ख़बरें चारों तरफ रुख पकड़ चुकी है। अब लोग कयास लगा रहे हैं कि दोनों जल्द एक-दूसरे को तलाक देने वाले हैं क्योंकि चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। यहां तक कि यूजी चहल ने धनश्री के साथ खीचीं फोटोज को भी डिलीट कर दिया जिस कारण अब सभी को लग रहा है कि दोनों के रिश्तों में दरार आ चुकी है और अब दोनों अलग होने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ धनश्री ने चहल को इन्स्टा से अनफॉलो तो कर दिया है, लेकिन अभी भी दोनों की साथ की तस्वीरें इन्स्टा पर बनी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की अगर मानें तो दोनों का जल्द ही तलाक होना तय है और कुछ ही समय में यह ऑफिसियल भी हो जाएगा।
दोनों ने किया इन्स्टाग्राम से एक-दूसरे को अनफॉलो
चहल ने इंस्टाग्राम से धनश्री को अनफॉलो करने के बाद पत्नी के साथ खिंचाई सभी तस्वीरें डिलीट कर दी। जिसके बाद फैंस के मन में तलाक की अटकलें लगनी शुरू हो गई। वैसे तलाक को लेकर अभी तक इस कपल का कोई बयान नहीं आया है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर काफी समय से दोनों के तलाक की अफवाहें चल रही हैं। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अब जल्द ही अलग हो जाएंगे। दोनों ने इन्स्टा से क्यों एक-दूसरे को अनफ़ॉलो किया इसके पीछे का कारण अभी तक कन्फर्म नहीं है।
झलक दिखला जा शो के सीजन 11 से सुर्खियां बटोरने वाली धनश्री वर्मा ने पहली बार इसी शो के एक एपिसोड के दौरान चहल के साथ लव स्टोरी को रिवील किया था। उन्होंने अपने बयान में बताया था कि चहल लॉकडाउन के दौरान उनसे डांस सीखना चाहते थे जिसके लिए चहल ने ही धनश्री को कॉंटेक्ट किया था। जिसके बाद धनश्री उन्हें डांस सिखाने के लिए राजी हो गईं। बाद में दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। 22 दिसम्बर 2020 को दोनों की एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों लगभग 5 साल से साथ हैं लेकिन पिछले साल धनश्री ने अपने यूजर नेम से सरनेम चहल हटा दिया था। वह धनश्री वर्मा ही लिखती हैं। वहीं उसी साल चहल ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर भी की थी, जिसमें लिखा था, नई जिंदगी आ रही है। इसके बाद से ही उनके तलाक की अफवाहें ज्यादा तेजी से उड़ने लगी लेकिन इसके बाद में चहल ने खबरों को अफवाह बताया था।